[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड में आमतौर पर या तो फिल्म हिट होती है या उसका म्यूजिक. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो दोनों मोर्चों पर इतिहास रच देती हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी ‘ताल’, जिसने 90 के दशक के अंत में ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई बल्कि अपने हर एक गाने को भी अमर बना दिया. ‘ताल’ का संगीत आज भी उतना ही फेमस है, जितना वो 1999 में था.
कहानी जितनी दमदार, उतना ही कमाल का म्यूजिक
इस फिल्म की आत्मा उसका म्यूजिक था, जिसे ए.आर. रहमान ने कंपोज किया और लिरिक्स आनंद बख्शी ने लिखा. फिल्म में कुल 12 गाने थे और हर गाना अपने आप में एक क्लासिक है. ये वो दौर था जब ऑडियो कैसेट्स की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ रही थी और ‘ताल’ का म्यूजिक उस लिस्ट में टॉप पर था.
वो चार गाने जो आज भी दिल में बसते हैं
‘ताल से ताल मिला’: ऐश्वर्या राय की एनर्जी और रहमान की धुनों ने इस गाने को आइकॉनिक बना दिया.
‘इश्क बिना’: प्यार की गहराई को दिखाता ये गाना आज भी हर दिल को छू जाता है.
‘रमता जोगी’: देसी बीट्स और वेस्टर्न फ्यूजन का बेहतरीन उदाहरण, जिसे सुनते ही कदम थिरकने लगते हैं.
‘नहीं सा सामने’: सादगी, सच्चाई और इमोशन से भरा यह गीत एक सुकून भरा अनुभव है.
बॉक्स ऑफिस पर भी मचाया तहलका
आज भी क्यों जिंदा हैं ‘ताल’ के गाने?
‘ताल’ एक ऐसी फिल्म है जिसे सिर्फ देखा नहीं, महसूस किया जाता है. इसके गानों में जो गहराई और धुनों में जो आत्मा है, वो आज भी लोगों के दिलों में ताजगी बनाए हुए है.
[ad_2]
Source link