Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. शादी के बाद हर महिला के लिए वो दिन बेहद खास होता है, जिस दिन उसको ये खबर मिलती है कि वो मां बनने वाली है. 44 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस और यूट्यूबर को भी ये खुशखबरी शादी के कई सालों के बाद मिली. घर में खुशियों का माहौल था, प्रेग्नेंसी अनाउंस करने की सारी तैयारी था, लेकिन तभी खबर लगीं कि अब वो बच्चा जिंदा ही नहीं है, जिसके आने की वो खुशियां परिवार मना रहा था, वो छन से टूट गया. जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि संभावना सेठ हैं. संभावना सेठ ने हाल ही में अपने मिसकैरिज की बात की जिसका दर्द उन्होंने दिसंबर 2024 में झेला.

संभावना सेठ उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपनी बात को सीधे तौर पर कहने में परहेज नहीं करतीं. संभावना सेठ ने कई मुश्किल दौर को झेला है. फिर वो माता-पिता का जाना हो, ये जिगर का करीबी पेट (डॉग) को आंखों के सामने दम तोड़ते देखना या IVF का दर्द झेलने के तीन महीने बाद ये पता चलना कि जिसको कोख में पालकर उसके आने का इंतजार कर रहे हो, वो तो 15 दिन पहले ही दम तोड़ चुका है.

डॉक्टर ने एम्ब्रियो ट्रांसफर से पहले जेनेटिक्स टेस्ट नहीं किया
हिंदी रश के साथ एक बातचीत में उन्होंने उस दर्द को बयां किया. उन्होंने बताया तीन महीने हो ही गए थे. बेबी बंप दिखने लगा था और उन्होंने इसके साथ अपना फोटो सेशन किया था. उन्होंने कहा कि जब उन्हें अपने मिसकैरेज के बारे में पता चला तो यह उनके लिए बहुत चौंकाने वाला था. संभावना ने बताया कि उनके इस बड़े नुकसान में उनके डॉक्टर की गलती थी क्योंकि जब उन्होंने अत्यधिक दर्द की शिकायत की थी तो डॉक्टर ने उनकी जांच नहीं की. उन्होंने कहा कि उनके डॉक्टर ने एम्ब्रियो ट्रांसफर से पहले जेनेटिक्स टेस्ट नहीं किया था.

‘मुझे कुछ भी हो सकता था’
मिसकैरेज के बाद उन्हें पता चला कि यह एम्ब्रियो असामान्य था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब आप एम्ब्रियो ट्रांसफर करते हो उससे पहले एक जेनेटिक्स टेस्टिंग होती है, आपने वही नहीं कराया. बेसिकली वो जेनेटिकली असामान्य था. सोचो ये पांचवे महीने में जाकर पता चलता तो क्या होता’. संभावना ने बताया कि उन्हें अपने मिसकैरेज के बारे में तीसरे महीने के स्कैन के दौरान पता चला. उन्होंने अपने बच्चे को स्कैन से 15 दिन पहले खो दिया था और उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ भी हो सकता था और मैं 15 दिन से बोल रही थी कि मुझे बहुत दर्द हो रहा है और मेरी डॉक्टर बोल रही है, ‘यह आपके आर्थराइटिस के कारण है.’

15 दिन मैं अंदर जहर लेकर घूम रही थी…
उन्होंने शेयर किया कि उन्हें बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था, लेकिन उनके डॉक्टर ने कहा कि यह उनके आर्थराइटिस के कारण हुआ. संभावना ने कहा, ‘आप ये सोच लो कि तीसरे महीने में स्कैन में मैं चली गई हूं, तब मुझे मालूम पड़ा कि 15 दिन पहले ही सब कुछ खत्म हो चुका था. तो 15 दिन मैं अंदर जहर लेकर घूम रही थी.’

डॉक्टर ने नहीं दिखाई सहानुभूति, आर्थराइटिस डॉक्टर ने दिया था मिसकैरेज का इशारा
संभावना ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपने आर्थराइटिस डॉक्टर से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि ऊपरी पीठ का दर्द मिसकैरेज का संकेत है, लेकिन उनके मुख्य डॉक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी.  संभावना ने कहा कि डॉक्टर ने सहानुभूति नहीं दिखाई बल्कि इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ कहा. उन्होंने कहा, ‘जब हो गया तो उन्होंने कहा, ‘लेकिन आपके पास बहुत सारी समस्याएं हैं ना संभावना, आपके पास पहले से ही आर्थराइटिस है, क्या करें. हां, तो सॉरी,’ वो सॉरी भी नहीं था, वो कहती है ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है, अगली बार कोशिश करेंगे.’

19 दिसंबर को शेयर किया था दुख
आपको बता दें कि 19 दिसंबर, 2024 को, अविनाश और संभावना ने एक व्लॉग साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपने बच्चे के मिसकैरेज के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था. दोनों की शादी को 8 साल हो गए है और वो इस दिन का इंतजार रहे थे. अविनाश और संभावना ने बताया था कि वो आईवीएफ के जिए प्रेग्नेंट हुईं. लेकिन बेबी के आने से पहले सब कुछ खत्म हो गया. उन्होंने शेयर किया था कि उन्होंने बड़े-बड़े प्लान बनाए थे और अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत सावधानी बरती थी. हालांकि, भगवान ने कुछ और ही योजना बनाई थी और उन्होंने अपने बच्चे को खो दिया.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment