[ad_1]
Last Updated:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 अक्टूबर) से वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श करेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई है. सीरीज अभी तक दोनों टीमों बीच रोमांचक रहे हैं. भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलड़ा थोड़ा भारी है.

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने को कमर कस चुकी है. पहला वनडे रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज को लेकर चारों ओर चर्चा है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी से सीरीज में रोमांच बढ़ गया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान भारत ने सात सीरीज जीती है जबकि ऑस्ट्रेलिया के खाते में 8 जीत दर्ज है. यहां पर ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ पलड़ा थोड़ा भारी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार वनडे में द्विपक्षीय सीरीज साल 1984 में खेली गई थी. इस सीरीज को खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आई थी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में हराकर सीरीज अपने नाम की थी. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान भारत का 3-0 से सफाया किया था.

साल 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी जहां पांच मैचों में उसे 1-4 से हार मिली. ऑस्ट्रेलिया में भारत तीन वनडे सीरीज खेल चुका है जहां उसने एक बार सीरीज जीती है. साल 2019 में भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 54 वनडे मैच खेले हैं जहां उसे 14 में जीत मिली है जबकि 38 मैचों में टीम इंडिया को हार मिली है.दो मुकाबले बेनतीजा रहे. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल चुनौती पेश आने वाली है.
[ad_2]
Source link