Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे 150 कैच लपककर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली.पंत टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच लपकने वाले बतौर विकेटकीपर भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं. वह इस दौरान दिग्गज एमएस धोनी के विशेष क्लब में शामिल …और पढ़ें

150 कैच… ऋषभ पंत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, एमएस धोनी के क्लब में पहुंचे

शतक जड़ने के बाद पंत ने विकेट के पीछे किया कमाल.

नई दिल्ली. भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. पंत बतौर विकेटकीपर 150 कैच लपकने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए.उन्होंने रविवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की. ​​तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरुआत में ही ओली पोप को आउट कर कर पवेलियन भेज दिया. पोप के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर पंत के दास्तानों में समा गई. इसके बाद 27 वर्षीय पंत के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.ये उपलब्धि हाासिल करने वाले पंत भारत के सिर्फ तीसरे विकेट कीपर हैं.

इससे पहले टेस्ट मैचों में भारत की ओर से बतौर विकेटकीपर सैयद किरमानी (160 कैच) और एमएस धोनी (256) भारतीयों में पहले और दूसरे नंबर पर हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम कुल 151 कैच और 15 स्टंपिंग (166 शिकार) हैं. वह इतिहास में भारत के लिए तीसरे सबसे सफल कीपर बन गए हैं. इस लिस्ट में धोनी सबसे आगे हैं. जिन्होंने 256 कैच और 38 स्टंपिंग की हैं.

पंत ने पोप का कैच लपकर बनाया कीर्तिमान
इंग्लैंड ने दिन का पहला सत्र 209/3 से शुरू किया. ओली पोप (100) और हैरी ब्रूक (0) ने पारी की शुरुआत की. पोप और ब्रूक ने आक्रामक शुरुआत की. कृष्णा की एक वाइड गेंद को पोप ने जोर से स्लैश किया, जो बैट के किनारे से लगी और सीधे ऋषभ पंत के हाथों में चली गई. पोप 137 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 106 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले ऋषभ पंत ने बैटिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया.उन्होंने 178 गेंदों पर 134 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे.पंत के टेस्ट करियर का यह सातवां शतक था. पंत भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं.इसके अलावा वह टेस्ट में सबसे तेजी से 3000 रन पूरा करने वाले एशियन विकेटकीपर भी बने.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

150 कैच… ऋषभ पंत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, एमएस धोनी के क्लब में पहुंचे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment