Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आयुष चिकित्सक डॉ प्रज्ञा सक्सेना ने कहा कि नीम में एंटीबैक्टीरियल,एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. नीम में मौजूद तत्व त्वचा की जलन,खुजली और संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं. रोजाना खाली पेट नीम की …और पढ़ें

X

150 साल तक जीवित रहने वाले इस पेड़ की रोज खाएं 4 पत्तियां,रोग छोड़कर भाग जाएंगे

नीम औषधि गुण

नीम को भारतीय आयुर्वेद में चमत्कारी औषधि माना जाता है. जो कई तरह की बीमारियों के इलाज में उपयोगी साबित होता है. यह खासतौर पर त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए नीम बेहद फायदेमंद होता है. आयुष चिकित्सक डॉ प्रज्ञा सक्सेना बताती हैं कि अक्सर लोगों को इसके इन्फेक्शन संबंधित कई सारी परेशानियां होती हैं.जिसमें एक्जिमा,सोरायसिस और फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्याएं काफी आम है और इस तरह की परेशानियां को दूर करने में नीम का पत्ता काफी काम आ सकता है.

आयुष चिकित्सक बताते हैं कि नीम में एंटीबैक्टीरियल,एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. नीम में मौजूद तत्व त्वचा की जलन,खुजली और संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं. अगर सही तरीके से इसका उपयोग किया जाए. यह त्वचा को साफ करने के साथ-साथ उसे गहराई से पोषण भी देता है.
आयुष चिकित्सक बताते हैं कि एक्जिमा और सोरायसिस जैसी बीमारियां आमतौर पर त्वचा की सूजन,खुजली और लाल धब्बों के रूप में नजर आती हैं. नीम का तेल इन समस्याओं को कम करने में बेहद मददगार साबित हो सकता है. नीम के तेल को नारियल तेल में मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाने से त्वचा की सूजन कम होती है. खुजली से राहत मिलती है.

नीम का सेवन भी त्वचा के लिए फायदेमंद
इसके अलावा,नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी से नहाने से भी त्वचा की जलन और संक्रमण में सुधार आता है. नीम का सेवन भी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है. रोजाना खाली पेट नीम की पत्तियों का रस पीने से शरीर से विषैले तत्व बाहर निकलते हैं. त्वचा अंदर से स्वस्थ बनती है।
त्वचा में होने वाले इन्फेक्शन में भी मिलती है राहत आयुष चिकित्सक डॉ प्रज्ञा सक्सेना बताती हैं कि नीम का त्वचा संबंधी रोग में बहुत अच्छा उपयोग है. ऐसे तो नीम के बहुत सारे औषधि गुण हैं. लेकिन हम त्वचा संबंधी रोगों की बात करें. इसमें इसकी पत्तियों की काढ़ा बनाकर अगर किसी को इचिंग है पूरे शरीर में तो इसका काढ़ा बनाकर उसे छानकर नहाने के पानी में इसका प्रयोग कर सकते हैं. इसके चूर्ण या इसके जो फ्रूट होते हैं के पेस्ट बना करके स्क्रीन में जो इंफेक्शन है. उसमें उसे किया जा सकता है इसकी एंटीवायरल प्रॉपर्टीज होती है एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है.

homelifestyle

150 साल तक जीवित रहने वाले इस पेड़ की रोज खाएं 4 पत्तियां,रोग छोड़कर भाग जाएंगे

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment