Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

सहारनपुर : सहारनपुर के मोहम्मद अमान का नाम भारतीय क्रिकेट में तेजी से उभर रहा है .सहारनपुर की शान कहे जाने वाले मोहम्मद अमान अंडर-19 इंडियन टीम के कप्तान है. मोहम्मद अमान को उत्तर प्रदेश में जूनियर सर्किट में धूम मचाने के बाद भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया, अमान एक भरोसेमंद मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, वहीं एक बेहतरीन स्पिनर भी हैं. अमान की क्रिकेट जर्नी प्रेरणादायक रही है. मोहम्मद अमान को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सीरीज़ के लिए पहली बार भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि उन्होंने तब तक उत्तर प्रदेश के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू नहीं किया था.

मोहम्मद अमान की जिंदगी संघर्षों से भरी रही है. बचपन से ही उनको क्रिकेट खेलना काफी पसंद था. 2011 में हुए विश्व कप के बाद मोहम्मद अमान ने क्रिकेट को अपना भविष्य मानते हुए दिन में पढ़ाई रात में क्रिकेट खेलना शुरू किया. माता-पिता ने शुरू में अमान को काफी रोकने की कोशिश की लेकिन जब अंडर-14 और अंडर-16 में अमान ने अपने क्रिकेट से सभी को हैरान कर दिया. उसके बाद परिवार सहित सहारनपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने मोहम्मद अमान को पूरे तरीके से सपोर्ट किया.

16 साल की उम्र में हो गए थे अनाथ
16 साल की उम्र में कोरोना काल के दौरान अमान अनाथ हो गए और 2022 में अपने पिता और 2019 में कोविड-19 के कारण अपनी मां को खो दिया. इस दौरान अपने तीन छोटे भाई-बहनों का भरण-पोषण करने का बोझ उन पर आ गया. कम उम्र में, उनके पास या तो अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने या अपने भाई-बहनों को भूखे न सोने देने के लिए काम खोजने का विकल्प था. उन्होंने हर चीज से ऊपर क्रिकेट को चुना और खेल को अपना सब कुछ दिया और आखिरकार भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाई.

फाइनल में मिली थी हार
उनको भारत की अंडर-19 वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया, अमान की अंडर-19 टीम का पहला बड़ा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था. मोहम्मद अमान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से मात दी. जिसके बाद मोहम्मद अमान के ऊपर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताते हुए उनको अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम की कैप्टनशिप सौंपी. अभी कुछ दिनों पहले दुबई में हुए अंडर-19 एशिया कप में मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पुहुंचने में कामयाब हुई हालांकि संघर्ष करते हुए फाइनल हार गई.

ये है मोहम्मद अमान का सपना
मोहम्मद अमान ने लोकल 18 को बताया कि उन्होंने 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उनको शुरू से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद था. शुरू में माता-पिता ने भी उनको बहुत कुछ कहा. लेकिन जब अच्छा प्रदर्शन करता चला गया तो परिवार ने सपोर्ट करना शुरू किया. लेकिन परिवार की स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उनको सभी सुविधाएं नहीं मिल पाई. मोहम्मद अमान ने बताया कि मेरे लिए सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भगवान से कम नहीं हैं. मुझे घरवालों के अलावा इन सभी का भरपूर सपोर्ट मिला, जिसके दम पर आज मैं भारतीय अंडर 19 टीम में जगह बना सका. मेरे अगला टारगेट सीनियर टीम में जगह बनाना है.

Tags: Cricket news, Local18, Saharanpur news, Uttar Pradesh News Hindi

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment