[ad_1]
06
माहिरा ने वहां कैशियर के तौर पर काम किया और अब वो सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. बाद में माहिरा साल 2008 में पाकिस्तान लौट आईं. एक मैग्जीन के दिए एक इंटरव्यू में माहिरा खान ने खुद इन बातों से पर्दा उठाया. उन्होंने मैग्जीन से कहा कि वे ऐसी चीजें इसलिए पब्लिकली बयां कर रही हैं, ताकि लोग जानें कि जीवन में सबको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने खुद बताया, ‘लॉस एंजिल्स में मुझे टॉयलेट साफ करने और फर्श को साफ करने का काम करना पड़ा था. मेरा सफर आसान नहीं था. इसके बाद वे कहती हैं, आप लोग मुझे हंबल (Humble) कहते हैं, लेकिन मैं ऐसी इसलिए हूं, क्योंकि मैंने अपनी लाइफ में बहुत सारी मुश्किलों को झेला है. मैंने 1 डॉलर में आने वाला मील भी अपने भाई के साथ बांटा है.
[ad_2]
Source link