Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

17 साल के बैटर का तूफान, तोड़ा यशस्वी जायसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में बड़ी पारी…

नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल एक ओर ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचा रहे हैं, दूसरी ओर उनका एक वर्ल्ड रिकॉर्ड देश ही में टूट गया है. आयुष म्हात्रे ने यशस्वी जायसवाल का लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 150 रन से बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. खास बात यह कि आयुष म्हात्रे ने उसी मुंबई की ओर से खेलते हुए नया रिकॉर्ड बनाया, जिसके लिए यशस्वी जायसवाल ने बनाया था.

आयुष म्हात्रे ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी में 181 रन की पारी खेली. उन्होंने नगालैंड के खिलाफ 117 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और 11 छक्के जमाए. मुंबई ने आयुष म्हात्रे की इस पारी की बदौलत 403 रन बनाए. इसके जवाब में नगालैंड की टीम 9 विकेट पर 214 रन ही बना सकी. मुंबई ने यह मैच 189 रन से अपने नाम किया. मुंबई की यह 5 मैचों में तीसरी जीत है. वह ग्रुप में 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.

ICC Awards 2024: एक-दो नहीं, चार भारतीय क्रिकेटर आईसीसी अवॉर्ड्स की रेस में, बुमराह को मिल रही 3 बैटर्स से टक्कर

आयुष म्हात्रे ने 17 साल 168 दिन की उम्र में 181 रन की पारी खेली है. यह लिस्ट ए क्रिकेट (50-50 ओवर के मैच) में पहला मौका है जब इतने कम उम्र के बैटर ने 150 रन से बड़ी पारी खेली है. इससे पहले यह रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम था. यशस्वी जायसवाल ने 17 साल 291 दिन की उम्र में झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था. यशस्वी ने तब विजय हजारे ट्रॉफी में ही 154 गेंद में 203 रन की पारी खेली थी. जायसवाल ने इस पारी में 12 छक्के और 17 चौके लगाए थे.

यशस्वी जायसवाल इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. भारत के ज्यादातर बैटर इस दौरे पर फ्लॉप साबित हो रहे हैं, दूसरी ओर यशस्वी रन बरसा रहे हैं. पर्थ में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 82 और दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे.

Tags: Number Game, Vijay hazare trophy, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment