Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दिग्गज संगीत निर्देशक इलैयाराजा ने अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली के निर्माताओं को बिना अनुमति के उनके तीन मशहूर गानों के बदले हुए वर्जन का इस्तेमाल करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने 5 करोड़ रुपये क…और पढ़ें

170 करोड़ कमाने वाली ‘Good bad Ugly’ को मिला नोटिस, मशहूर संगीरतकार ने मांगे 5 करोड़ रुपए, लगाया ये आरोप

हाइलाइट्स

  • इलैयाराजा ने ‘गुड बैड अग्ली’ के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा
  • उन्होंने गाने के अनधिकृत इस्तेमाल के लिए 5 करोड़ रुपये मांगे
  • नोटिस में कॉपीराइट उल्लंघन और नैतिक अधिकारों के उल्लंघन का दावा किया गया

चेन्नई: मशहूर भारतीय संगीतकार इलैयाराजा (Ilaiyaraaja) ने अजीत कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ (Good Bad Ugly) का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन हाउस ‘गुड बैड अग्ली’ को कानूनी नोटिस भेजा है. अजीत कुमार की एक्शन एंटरटेनर ‘गुड बैड अग्ली’ का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन हाउस पर इलैयाराजा ने बिना अनुमति के फिल्म में उनके गानों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. नोटिस में उन्होंने माफी मांगने के साथ ही पांच करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा है. उन्होंने फिल्म में अपनी गीतों के विकृत वर्जन को भी हटाने की मांग की है.

इलैयाराजा के वकील सरवनन अन्नादुरई ने इस मुद्दे पर एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, ‘हमने इस फिल्म को बनाने वाले मैत्री मूवी मेकर्स को नोटिस भेजा है. उन्होंने अपनी फिल्म में संगीत निर्देशक इलैयाराजा के तीन गाने – ‘ओथा रुबाई थारेन’, ‘इलमाई इधो इधो’ और ‘एन जोड़ी मंजा कुर्वी’ का इस्तेमाल बिना उनकी अनुमति के किया है। इसलिए, हमने उनसे मुआवजा देने को कहा है.’

नोटिस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वकील ने कहा, ‘हमारा कॉपीराइट अधिनियम इस बात को लेकर स्पष्ट है कि रचनाकारों के अधिकारों की रक्षा की जाती है. यह स्पष्ट है कि किसी को भी इन अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. कानून यह सुनिश्चित करने के लिए है कि किसी भी संस्था द्वारा रचनाकारों के अधिकारों का उल्लंघन न किया जाए, जो ऐसा करके लाभ कमाना चाहते हैं। इन कानूनों के आधार पर ही हमने अब प्रोडक्शन हाउस को नोटिस भेजा है.’

वकील ने आगे कहा, ‘एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इन गानों का इस्तेमाल उस तरह से नहीं किया गया है, जैसा कि वे बनाए गए थे. उन्हें विकृत किया गया है. जब किसी निर्माता के काम को तोड़- मरोड़ के पेश किया जाता है, तो निर्माता को उस पर सवाल उठाने का अधिकार है. कानून स्पष्ट रूप से कहता है कि विकृति की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.’

वकील ने बताया कि उन्होंने दो बड़ी वजहों से प्रोडक्शन हाउस को नोटिस भेजा. उन्होंने कहा कि पहला कारण यह था कि निर्माताओं ने बिना अनुमति के इलैयाराजा के कॉपीराइट वाले गानों का इस्तेमाल किया था और दूसरा उन्होंने उनके काम को विकृत किया. वकील ने कहा कि उन्होंने पांच करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है और यह भी मांग की है कि फिल्म से विकृत वर्जन हटा दिए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने निर्माताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.

170 करोड़ का कारोबार कर चुकी Good bad ugly
इस बीच, ‘गुड बैड अग्ली’ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसने केवल पांच दिनों में 170 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. आदिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रदीप रंगनाथन स्टारर’ड्रैगन’ को पीछे छोड़ते हुए इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अजित कुमार, त्रिशा कृष्णन और अर्जुन दास अभिनीत ‘गुड बैड अग्ली’ का निर्देशन आदिक रविचंद्रन ने किया है.

homeentertainment

170 करोड़ कमाने वाली ‘Good bad Ugly’ को मिला नोटिस, मांगे 5 करोड़ रुपए

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment