Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 1700 रुपये रोज में एसी सफर, फाइव स्टार होटल और भोजन शामिल पैकेज लॉन्च किया है. यात्रा 15 जून से शुरू होगी और चार दिन, तीन रात का होगा.

1700 रोज में वैष्णो देवी की यात्रा, AC से सफर, 5 स्‍टार में रुकना, खाना भी

15 जून को दिल्‍ली से चलेगी ट्रेन.

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक किफायती मानसून ऑफर लेकर आयी है. यह पैकेज इतना आकर्षक है कि आप जानने के बाद  यात्रा की तैयारी कर सकते हैं. करीब 1700 रुपये रोज में एसी का सफर, फाइव स्टार होटल में ठहरना और भोजन भी शामिल है. यात्रा 15 जून से शुरू होगी. आइए जानते हैं क्‍या है ऑफर.

आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी दर्शन और जम्मू घूमने के लिए यह खास पैकेज लॉन्च किया है. यह पूरा पैकेज चार दिन और तीन रात का है. दिल्ली से जम्मू तक का सफर राजधानी एक्सप्रेस से होगा और वापसी भी राजधानी एक्सप्रेस से होगी. यानी आपको केवल आईआरसीटीसी का पैकेज लेना होगा, इसके बाद यात्रा, ठहरने और लोकल ट्रांसपोर्ट की किसी चिंता की जरूरत नहीं है.

यह है धांसू ऑफर

सफर थर्ड एसी का होगा लेकिन कटरा में ठहरने का किराया अलग-अलग होगा. यदि आप 6990 रुपये चुकाते हैं तो एक रूम में तीन लोग ठहर सकते हैं. इस प्रकार यह सबसे सस्ता पैकेज होगा, जिसमें करीब 1700 रुपये रोजाना आपको खर्च करने होंगे. वहीं, यदि आप रूम में दो लोग ठहरना चाहते हैं तो आपको 8100 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप नहीं चाहते हैं कि रूम में आपके साथ कोई और ठहरे तो 10700 रुपये देने होंगे और आप अकेले रूम में रह सकेंगे. यदि आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है और आप उसके लिए बेड चाहते हैं तो 6320 रुपये और बेड नहीं चाहते हैं तो 5255 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे.

इस प्रकार होगी पूरी यात्रा

ट्रेन नई दिल्ली से 15 जून को रात 8:40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे जम्मू पहुंचेगी. यहां से वाहन द्वारा कटरा पहुंचेंगे. यहां यात्रा पर्ची लेंगे और फिर होटल (ताज विवांता या समकक्ष) में चेक इन करेंगे. नाश्ता करने के बाद आईआरसीटीसी वाहनों से बाणगंगा पहुंचेंगे. यहां से आप घोड़ा या पैदल, जैसे भी चाहें, चढ़ाई कर दर्शन करेंगे और रात तक वापस होटल आ जाएंगे. यहां डिनर करेंगे और रात में आराम करेंगे. अगले दिन दोपहर 12 बजे चेक आउट करेंगे और बस द्वारा जम्मू पहुंचेंगे. जम्मू में रघुराजजी मंदिर और बाग-ए-बहू गार्डन समेत साइटसीन करेंगे. बसें आपको शाम को जम्मू स्टेशन छोड़ेंगी.यहां से रात 9:45 बजे राजधानी पकड़कर चौथे दिन सुबह 5:55 बजे दिल्ली वापस आ जाएंगे.

homelifestyle

1700 रोज में वैष्णो देवी की यात्रा, AC से सफर, 5 स्‍टार में रुकना, खाना भी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment