[ad_1]
Last Updated:
आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 1700 रुपये रोज में एसी सफर, फाइव स्टार होटल और भोजन शामिल पैकेज लॉन्च किया है. यात्रा 15 जून से शुरू होगी और चार दिन, तीन रात का होगा.

15 जून को दिल्ली से चलेगी ट्रेन.
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक किफायती मानसून ऑफर लेकर आयी है. यह पैकेज इतना आकर्षक है कि आप जानने के बाद यात्रा की तैयारी कर सकते हैं. करीब 1700 रुपये रोज में एसी का सफर, फाइव स्टार होटल में ठहरना और भोजन भी शामिल है. यात्रा 15 जून से शुरू होगी. आइए जानते हैं क्या है ऑफर.
यह है धांसू ऑफर
इस प्रकार होगी पूरी यात्रा
ट्रेन नई दिल्ली से 15 जून को रात 8:40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे जम्मू पहुंचेगी. यहां से वाहन द्वारा कटरा पहुंचेंगे. यहां यात्रा पर्ची लेंगे और फिर होटल (ताज विवांता या समकक्ष) में चेक इन करेंगे. नाश्ता करने के बाद आईआरसीटीसी वाहनों से बाणगंगा पहुंचेंगे. यहां से आप घोड़ा या पैदल, जैसे भी चाहें, चढ़ाई कर दर्शन करेंगे और रात तक वापस होटल आ जाएंगे. यहां डिनर करेंगे और रात में आराम करेंगे. अगले दिन दोपहर 12 बजे चेक आउट करेंगे और बस द्वारा जम्मू पहुंचेंगे. जम्मू में रघुराजजी मंदिर और बाग-ए-बहू गार्डन समेत साइटसीन करेंगे. बसें आपको शाम को जम्मू स्टेशन छोड़ेंगी.यहां से रात 9:45 बजे राजधानी पकड़कर चौथे दिन सुबह 5:55 बजे दिल्ली वापस आ जाएंगे.
[ad_2]
Source link