Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Success Story: राजन सिंह ठाकुर, 18 वर्षीय इंटर छात्र, RT STORY FACT यूट्यूब चैनल से महीने में लाखों कमा रहे हैं. उनके चैनल पर 4 लाख सब्सक्राइबर और 250 मिलियन व्यूज हैं. वे चाइनीज वीडियो पर वॉइस ओवर करते हैं.

X

18 साल के इस लड़के ने लगाया गजब का दिमाग, अब पढ़ाई के साथ घर बैठे कमा रहा लाखों, जानिए कैसे

युटुबर राजन सिंह ठाकुर 

हाइलाइट्स

  • राजन सिंह ठाकुर यूट्यूब चैनल से लाखों कमा रहे हैं.
  • उनके चैनल पर 4 लाख सब्सक्राइबर और 250 मिलियन व्यूज हैं.
  • राजन चाइनीज वीडियो पर वॉइस ओवर करते हैं.

कौशाम्बी: आज के दौर मे तो हर युवा सोशल मीडिया से जुड़ रहा है. छोटा हो या बड़ा हर युवा के पास मोबाइल तो जरूर है.  सोशल मीडिया से जुड़े हुए युवक अधिकतर फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे तमाम वीडियो को देखना पसंद करते हैं. क्योंकि फेसबुक हो इंस्टाग्राम हो स्नैपचैट या अन्य ऐसे तमाम ऐप्स में वीडियो देखने को मिलेंगे. जिसे आज के युवा देखना भी पसंद करते हैं. आजकल के युवा सोशल मीडिया को अपना एक कमाने का जरिया भी बना रहे हैं. कुछ लोग  अपना एक  यूट्यूब चैनल भी चला रहे हैं . उसमें वीडियो डालकर अच्छी इनकम भी कमा रहे हैं. सोशल मीडिया लोगों को कमाने का एक नया अवसर दे रहा है. सोशल मीडिया में कोई उम्र मायने नहीं रखती है. इसमें छोटे हो या बड़े सभी लोग कमा रहे हैं. डिजिटल की दुनिया का जितना विस्तार हो रहा है, उतनी ही लोगों की कमाई भी बढ़ रही है.

जनपद कौशाम्बी जिले के गनपा निवासी राजन सिंह ठाकुर जिनकी उम्र 18 वर्ष है. यह युवक आज महीने में लाखों रुपए कमा रहा है. राजन सिंह ठाकुर RT STORY FACT के नाम से अपना युटुब चैनल चला रहे हैं.  यह चैनल दो सालों से चला रहा है. आज इनके चैनल मे  4 लाख 3 हजार सब्सक्राइबर हैं और व्यूज की बात करें तो 250 मिलियन हैं. राजन सिंह ने दिमाग लगाया कि चाइनीज गेम्स के वीडियो आजकल के युवा काफी देखते हैं. क्यों न इसमें वाइस ओवर करके यूट्यूब में डाला जाय. जिसके बाद उन्होंने यही काम किया. जिसको युवा देखने लगे.. बात करें इनकम की तो व्यूज  पर निर्भर करता है. लेकिन राजन सिंह की प्रति माह लगभग एक लाख की कमाई हो जाती है. राजन सिंह इंटर का छात्र है. उन्होंने बताया की पहले वह  अपनी पढ़ाई करते थे. फिर उसके बाद जो भी समय मिलता था, तो वह  अपना समय यूट्यूब चैनल को देते थे और दो सालों मे मेरे चैनल में 4 लाख सब्सक्राइबर एवं 250 मिलियन व्यूज हो गए हैं. अब मेरी पढ़ाई भी इंटर तक फाइनल हो चुकी है. अब मै BSC में  पढ़ रहा हूं. पढ़ाई के साथ मैं अपना यूट्यूब चैनल भी चला रहा हूं.  आज मै अपने आप में आत्मनिर्भर हूं. ताकि घरवालों  से किसी प्रकार का खर्च ना मांगना पड़े.

homebusiness

18 साल के इस लड़के ने लगाया गजब का दिमाग, अब पढ़ाई के साथ घर बैठे कमा रहा लाखों

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment