[ad_1]
Last Updated:
WI vs AUS 1st T20I Highlights: वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट खोकर 189 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद पहले तीन विकेट से मैच अपने नाम किया.

हाइलाइट्स
- ऑस्ट्रेलिया के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज की टीम
- पहले टी-20 में सात गेंद पहले तीन विकेट से जीत
- कैमरन ग्रीन और डेब्यूटेंट मिचेल ओवेन की तूफानी फिफ्टी
किंग्स्टन (जमैका): मिचेल ओवेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच विनिंग फिफ्टी ठोकी. साथ ही साथ एक विकेट भी लिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज के पहले मैच में तीन विकेट से जीत दर्ज की.
6 चौके और 17 छक्के
ओवेन ने 27 गेंद पर छह छक्के की मदद से 50 रन बनाए. उन्होंने कैमरन ग्रीन (26 गेंदों पर 51 रन, दो चौके, पांच छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 40 गेंदों पर 80 रन की साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को खेले गए मैच में सात गेंद शेष रहते 190 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया. 190 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने छह चौके और 17 छक्के की मदद से 126 रन बनाए.
It got tight down the stretch, but debutant Mitch Owen and Cam Green stood out as Australia got over the line.
[ad_2]
Source link