[ad_1]
Last Updated:
साल1980 में आई फिल्म ‘मांग भरो सजना’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में जितेंद्र और रेखा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में मौसमी ने जितेंद्र की पत्नी की भूमिका…और पढ़ें

एक्ट्रेस के करियर के लिए वरदान बनी थी फिल्म
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी अपनी एक्टिंग के अलावा अपने चुलबुले स्वभाव को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अपने दौर में तो वह हिट की गारंटी बनी हुई थी. फिल्म मांग भरो सजना’ में भी अपनी मासूमियत से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए थे.
साल 1980 में आई फिल्म मांग भरो सजना में तो जितेंद्र एक साथ दो एक्ट्रेस से रोमांस करते नजर आए थे. इस फिल्म में रेखा और जितेंद्र की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म में रेखा और मौसमी चटर्जी ने सौतन की भूमिका अदा की थी. फिल्म की कहानी को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.
1980 में बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका
रेखा और जितेंद्र ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है. जुदाई और एक ही भूल जैसी कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें लोगों ने इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया था. इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती थीं. साल 1980 में दोनों फिल्म मांग भरो सजना में भी एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म में भी दोनों की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था. फिल्म उस साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.
पत्नी और सौतन जब बनी थीं सहेली
फिल्म में मौसमी चटर्जी ने जितेंद्र की पत्नी की भूमिका अदा की थी. वहीं दूसरी तरफ रेखा जितेंद्र का पहला प्यार होती हैं और वह बिना शादी के जितेंद्र के साथ रह रही होती हैं. फिल्म में दोनों इस बात से अनजान होती हैं और दोनों सहेली बन जाती हैं. फिल्म की कहानी उस दौर में लोगों ने काफी पसंद की थी. दो पत्नियों वाला कॉन्सेप्ट भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा था. फिल्म में जितेंद्र मौसमी को धोखा देकर दूसरी ओर रेखा संग भी रह रहे होते हैं.
बता दें कि यूं तो इस फिल्म के सारे ही गाने काफी हिट हुए थे. लेकिन बिदाई का एक गाना लखी बाबुल मोहे काहे को ब्याही बिदेय…. तो लोगों ने इतना पसंद किया था कि उस वक्त इस गाने को देखकर लोग रोते हुए थिएटर से बाहर निकले थे. जितेंद्र, मौसमी चटर्जी और रेखा की इस फिल्म को लोग आज भी पसंद करते हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 11, 2025, 06:30 IST
[ad_2]
Source link