Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

1988 की वो फिल्म, जिसे धर्मेंद्र ने किया था रिजेक्ट, बेटे सनी देओल ने उसी से छाप डाले थे करोड़ों

नई दिल्ली. धर्मेंद्र अपने जमाने के सुपरस्टार थे. एक्शन फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई. उनकी डायरेक्टर शिबू मित्रा के साथ काफी अच्छी दोस्ती थी. इसके साथ ही वो फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहालनी के भी काफी करीबी थे. कहा जाता है कि जब भी शिबू मित्रा और पहलाज निहालनी कोई फिल्म बनाते उसमें वह धर्मेंद्र से एक बार जरूर राय लेते थे. एक बार उन्होंने साल 1988 में फिल्म ‘पाप की दुनिया’ के लिए धर्मेंद्र को अप्रोच किया था, लेकिन जब एक्टर ने फिल्म करने से इनकार कर दिया तो मेकर्स काफी निराश हुए.

साल 1987 में ‘आग ही आग’ फिल्म हिट होने के बाद डायरेक्टर शिबू मित्रा ने धर्मेंद्र के साथ एक और फिल्म बनाने का फैसला किया. उन्होंने मनमोहन देसाई की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘परवरिश’ की रीमेक बनाने का मन बना लिया था. डायरेक्टर ने अपनी फिल्म का नाम ‘पाप की दुनिया’ रखा था. वो इसमें धर्मेंद्र को कास्ट करना चाहते थे. मनमोहन देसाई की फिल्म में जहां विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और शबाना आजमी लीड रोल में थे. वहीं डायरेक्टर शिबू मित्रा ‘पाप की दुनिया’ में धर्मेंद्र को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट करना चाहते थे.

धर्मेंद्र ने ठुकराई फिल्म
डायरेक्टर ने लीड में धर्मेंद्र और सेकेंड लीड में चंकी पांडे को कास्ट किया था. वहीं, फिल्म में नीलम कोठारी लीड रोल में दिखी थीं. फिल्म ‘पाप की दुनिया’ में फिल्म निर्माता पंकज निहालनी ने धर्मेंद्र को साइन किया था, लेकिन आखिरी वक्त पर एक्टर ने फिल्म करने से मना कर दिया. उन्होंने प्रोड्यूसर को फिल्म के लिए एक ऐसा नाम सुझाया था कि वो मना नहीं कर सके.

सनी देओल ने नीलम कोठारी के साथ की फिल्म
इनकार के बाद धर्मेंद्र ने इस फिल्म के लिए अपने ही बेटे सनी देओल का नाम सुझाया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल ने भी पहले ‘पाप की दुनिया’ में काम करने से मना कर दिया था. उन्हें डर था कि उनकी फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. हालांकि, पिता की सलाह और मेकर्स के मनाने के बाद आखिरकार सनी देओल ने फिल्म के लिए हां कर दी थी.

साल 1988 में आई फिल्म पाप की दुनिया जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो तहलका मच गया था. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर झमाझम कमाई की थी. सनी देओल के डर को गलत साबित करते हुए फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

Tags: Dharmendra, Sunny deol

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment