Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

1993 की ब्लॉकबस्टर, माधुरी दीक्षित ने की थी रिजेक्ट, सनी देओल ने गुस्से में डायरेक्टर के सामने फाड़ दी थी जींस

नई दिल्ली. 90 के दशक में माधुरी दीक्षित मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई थीं. हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था. साल 1993 आई फिल्म ‘डर’ के लिए भी पहली पसंद माधुरी दीक्षित ही थीं. लेकिन फिल्म जूही चावला के हाथ लगी. फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.

इस फिल्म के एक सीन को लेकर तो सनी देओल इतने नाराज हुए थे कि उन्होंने अपनी जींस ही फाड़ दी थी. उस दौरान सेट पर सन्नाटा पसर गया था. खुद माधुरी दीक्षित ने इस बात का खुलासा किया था कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को माधुरी दीक्षित ने रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन माधुरी ने इस फिल्म को रिजेक्ट क्यों किया था. इसका खुलासा भी एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.

कभी निभाया जिस सुपरस्टार की पोती का रोल, बाद में उसी स्टार संग किया रोमांस, एक्ट्रेस की ऋषि कपूर संग हिट थी जोड़ी

माधुरी दीक्षित ने ठुकराई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म
माधुरी दीक्षित ने अपने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि साल 1993 की ब्लॉकबस्टर फिल्म डर के लिए पहली पसंद वह खुद थीं. पहले जूही की जगह ये फिल्म उन्हें ऑफर की गई थी. लेकिन उन्हें ये फिल्म उनकी अंजाम जैसी ही लगी, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. वही दो हीरो फिर एक एक्ट्रेस के लिए जंग. इस वजह से उन्होंने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. फिर जूही, शाहरुख और सनी देओल इस फिल्म में नजर आए थे.

सनी देओल ने एक सीन में फाड़ ली थी अपनी पेंट
फिल्म डर में सनी देओल की पत्नी का किरदार जूही चावला ने निभाया था. लेकिन शाहरुख खान इस फिल्म में जूही को पसंद करते हैं, और एक सीन में वह सनी को सामने से चाकू मारते हैं. लेकिन सनी को ये सीन पसंद नहीं आ रहा था. इस बात का खुलासा खुद सनी ने एक टीवी शो में किया था. उन्होंने कहा था कि मैं कह रहा था कि मैं एक कमांडो ऑफिसर हूं कोई आकर मुझे सामने से कैसे चाकू मार सकता है. मैं कंमाडो क्या इतना कमजोर होता है. लेकिन डायरेक्टर ने उनकी बात नहीं मानी और गुस्से में आकर सनी ने अपनी जींस ही फाड़ दीथी.

बता दें कि सनी ने ये भी बताया था कि जब उन्होंने ऐसा किया तो, उस दौरान सेट पर सन्नाटा पसर गया था. साल 1993 में इस फिल्म ने सभी का दिल जीत लिया था. शाहरुख खान के करियर के लिए भी ये फिल्म वरदान साबित हुई थी.

Tags: Madhuri dixit, Sunny deol

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment