Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Suniel Shetty Best Movie Of 1994: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने दमदार अभिनय से अब तक सभी का दिल जीता है. आज हम आपको उनकी उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर छा गई थी.

1994 में चली थी सुनील शेट्टी की आंधी, ‘मोहरा’ नहीं इस फिल्म से मचाई थी तबाही, देखते रह गए थे अक्षय कुमार

नई दिल्ली. 30 साल से ज्यादा के फिल्मी करियर में सुनील शेट्टी ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वे प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक भी हैं. सुनील शेट्टी ने 1992 में 31 साल की उम्र में दिव्या भारती के साथ ‘बलवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Mohra, Suniel Shetty Best Film Anth, Suniel Shetty, Akshay Kumar, Anth, मोहरा, सुनील शेट्टी सर्वश्रेष्ठ फिल्म अंत, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, अंत

वे 1990 के दशक में सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले बॉलीवुड अभिनेताओं में से एक थे. वे 1990 के दशक में मुख्य रूप से एक्शन फिल्मों में शामिल रहे, इस दशक में उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया, उनमें से ज्यादातर में उन्होंने दमदार हीरो की भूमिका निभाई.

Mohra, Suniel Shetty Best Film Anth, Suniel Shetty, Akshay Kumar, Anth, मोहरा, सुनील शेट्टी सर्वश्रेष्ठ फिल्म अंत, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, अंत

सुनील शेट्टी के साल 1994 काफी लकी साबित हुआ था, क्योंकि उस साल उनकी 2 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था. इनमें से एक फिल्म थी ‘मोहरा’ और दूसरी थी ‘अंत’. बता दें, ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होगा कि 1994 में ‘मोहरा’ से पहले ‘अंत’ के जरिए सुनील शेट्टी ने बॉक्स ऑफिस तहलका मचाया था.

Mohra, Suniel Shetty Best Film Anth, Suniel Shetty, Akshay Kumar, Anth, मोहरा, सुनील शेट्टी सर्वश्रेष्ठ फिल्म अंत, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, अंत

खास बात तो ये है कि सुनील शेट्टी की ‘अंत’ के साथ अक्षय कुमार की ‘जय किशन’ भी सिनेमाघरों में 10 जून 1994 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस के इस टकराव में अक्षय की फिल्म सुनील की ‘अंत’ से पिछड़ गई थी.

Mohra, Suniel Shetty Best Film Anth, Suniel Shetty, Akshay Kumar, Anth, मोहरा, सुनील शेट्टी सर्वश्रेष्ठ फिल्म अंत, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, अंत

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, फिल्म ‘अंत’ को बनान में मेकर्स के 1.65 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और इसकी वर्ल्डवाइड कुल कमाई 7.17 करोड़ हुई थी. वहीं, अक्षय की ‘जय किशन’ का कुल बजट 1.25 करोड़ था और फिल्म की कुल कमाई 4.53 करोड़ में सिमट कर रह गई थी.

Mohra, Suniel Shetty Best Film Anth, Suniel Shetty, Akshay Kumar, Anth, मोहरा, सुनील शेट्टी सर्वश्रेष्ठ फिल्म अंत, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, अंत

‘अंत’ एक एक्शन फिल्म थी, जिसका निर्देशन संजय खन्ना ने किया था और निर्माण अशोक होंडा ने किया था. इसमें सुनील शेट्टी के साथ सोमी अली ने मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में आलोकनाथ, परेश रावल, मोहन जोशी, दीपक शिर्के, विजयेंद्र घाटगे, नीना गुप्ता और मकरंद देशपांडे भी थे.

Mohra, Suniel Shetty Best Film Anth, Suniel Shetty, Akshay Kumar, Anth, मोहरा, सुनील शेट्टी सर्वश्रेष्ठ फिल्म अंत, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, अंत

सिनेमाघरों में ‘अंत’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. दर्शकों को सुनील शेट्टी की इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी और आलोचकों से भी इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी.

Mohra, Suniel Shetty Best Film Anth, Suniel Shetty, Akshay Kumar, Anth, मोहरा, सुनील शेट्टी सर्वश्रेष्ठ फिल्म अंत, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, अंत

बता दें, ‘अंत’ और ‘जय किशन’ के मोहरा 1 जुलाई 1994 में रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय के साथ सुनील शेट्टी साथ में नजर आए थे. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रच दिया था. यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

homeentertainment

1994 में चली थी सुनील शेट्टी की आंधी, ‘मोहरा’ नहीं इस फिल्म से मचाई थी तबाही

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment