Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

साल 1995 में काजोल और शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने इतिहास रच दिया था. फिल्म की कहानी ही नहीं, फिल्म के गाने भी लोगों के दिल जीत ले गए थे. अब सालों बाद अनुपम से इस फिल्म से जुड़ा एक किस्स…और पढ़ें

1995 की ब्लॉकबस्टर, सुपरस्टार संग अनुपम खेर ने मिलकर गढ़ा था ये डायलॉग, आज भी जिसकी दी जाती है मिसालanupam kher

हाइलाइट्स

  • काजोल की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया था तहलका.
  • अनुपम खेर ने फिल्म में निभाया था कूल डैडी का रोल.
  • अमर हो गया था फिल्म का ये डायलॉग.
नई दिल्ली. फिल्म निर्माता- अभिनेता अनुपम खेर ने साल 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है. अनुपम ने बताया कि मशहूर डायलॉग “ओ पोची, ओ कोका, ओ बॉबी, ओ लोला” को सुपरस्टार शाहरुख खान ने चुटकियों में रच डाला था.

अनुपम खेर ने हाल ही में आईएएनएस से बातचीत में कूल डैड किरदार को लेकर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने कहा कूल डैड का किरदार निभाना मेरे पिताजी जी को सम्मान देने जैसा है. मेरे निभाए हर एक ‘कूल डैड’ किरदार का कनेक्शन मेरे पिताजी को समर्पित है और वह उन सब में फिट बैठते हैं.

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

कल्ट बन गई थी वो लाइन

अनुपम ने बताया कि उनकी यह लाइन हिट बन गई थी. यह लाइन एक तरह से कल्ट बन गई थी, यह मेरे लिए बहुत खास है. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि कुछ चीजें आपके साथ ताउम्र रहती हैं और वह धीरे-धीरे आपके जीवन का अहम हिस्सा बन जाती हैं. साल 1995 में रिलीज हुई रोमांटिक-ड्रामा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से आदित्य चोपड़ा ने निर्देशन में डेब्यू किया था. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में नजर आए थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम की हालिया रिलीज फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ है, जिसे उन्होंने निर्देशित भी किया है. यह फिल्म 21 साल की ‘ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर’ से जूझ रही लड़की तन्वी रैना पर आधारित है, जो अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप रैना के साथ रहती है. कहानी में तन्वी की प्रेरणा उसके दिवंगत पिता, कैप्टन समर रैना होते हैं, जो भारतीय सेना के अफसर थे और सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराने का सपना देखते थे. तन्वी ठान लेती है कि वह अपने पिता के कदमों पर चलेगी और सेना में शामिल होकर उनके इस सपने को पूरा करेगी.

homeentertainment

1995 की ब्लॉकबस्टर, सुपरस्टार संग अनुपम खेर ने मिलकर गढ़ा था ये डायलॉग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment