[ad_1]
Agency:Local18
Last Updated:
DDLJ Interesting Facts: शाहरुख खान की कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें फैंस हमेशा याद करेंगे. 1995 में रिलीज हुई एक फिल्म भी ऐसी ही है. इसमें काम करने से पहले शाहरुख ने 4 बार रिजेक्ट कर दिया था.
हाइलाइट्स
- शाहरुख ने एक फिल्म को 4 बार रिजेक्ट किया.
- रिलीज के साथ ही इस मूवी ने 102 करोड़ कमाए थे.
- बजट 40 लाख रुपये था.
DDLJ Interesting Facts: शाहरुख खान को फैंस किंग खान भी कहते हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. एक्टर की कई ऐसी फिल्में हैं जो सालों पहले रिलीज हुई थी. लेकिन आज तक उनकी तारीफ होती है. एक ऐसी ही फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में काम करने के लिए शाहरुख ने 4 बार मना किया. लेकिन फिर काम के लिए तैयार हो गए थे. रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने थिएटर में धमाल मचा दिया था.
किस फिल्म को शाहरुख ने किया रिजेक्ट?
शाहरुख खान ने जिस फिल्म को 4 बार रिजेक्ट किया उसका नाम है ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे.’ शाहरुख को लगा कि वह दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में राज की भूमिका निभाने के लिए बहुत ज्यादा उम्र के हैं. 4 बार रिजेक्ट की, लेकिन फिर वो काम करने के लिए तैयार हो गए. राज और सिमरन की जोड़ी को शाहरुख और काजोल ने बखूबी निभाया.
शाहरुख खान ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो वो कभी भी रोमांटिक रोल नहीं करना चाहते थे. उन्हें लगता था कि उनकी उम्र ये रोल निभाने के लिए ज्यादा हैं. लेकिन फैंस ने शाहरुख को रोमांस के किंग का टैग दे दिया.
DDLJ से जुड़े किस्से
कौन था DDLJ के लिए पहली पसंद?
आदित्य चोपड़ा इस फिल्म में टॉम क्रूज को मुख्य भूमिका में देखना चाहते थे. इसके बाद सैफ अली खान को भी मूवी ऑफर हुई. लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया. आखिर में शाहरुख ने रोल निभाया. शाहरुख का फिल्म में ‘राज’ नाम दिग्गज अभिनेता राज कपूर के नाम से इंस्पायर होकर रखा गया था.
बजट और कमाई के बारे में जानें
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को बनाने में 40 लाख रुपये का खर्च आया था.जबकि फिल्म ने कमाई 102 करोड़ से ज्यादा की थी. 1995 में 102 करोड़ रुपये की कमाई एक बड़ा आकड़ां था.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 02, 2025, 14:33 IST
[ad_2]
Source link