[ad_1]
मुंबईः अब तक आपने ढेरों हॉलीवुड और बॉलीवुड हॉरर फिल्में देखी होंगी, जिन्हें देखने के बाद किसी की अपनी सीट उठने की भी हिम्मत नहीं होती. कुछ ऐसी भी हॉरर मूवीज देखी होंगी, जिन्हें देखने के बाद या तो आपको नींद नहीं आई होगी या जरा सी भी खटपट से हालत खराब हो गई. कई तो ऐसी भी फिल्में हैं, जिन्हें अकेले देखने की बड़े-बड़ों में हिम्मत नहीं हुई. आज हम आपको एक ऐसी ही हॉरर फिल्म के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखने के बाद किसी की भी हालत खराब हो जाए. ये फिल्म है ‘द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट’, ये फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी. द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट को डैनियल मायरिक और एड्डुआर्डो सांचेज ने डायरेक्ट किया था.
द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट को पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर बनी अब तक की सबसे बेहतरीन और सफल फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म की कहानी तीन युवकों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक प्रोजेक्ट की जांच-पड़ताल करते हुए अचानक गायब हो जाते हैं. तीनों के गुम होने के करीब 1 साल बाद इनका कैमरा बरामद होता है, जिसकी फुटेज से पता चलता है कि आखिर गायब हुए युवाओं के साथ क्या हुआ था.
फिल्म में माइकल विलियम्स, जोशुआ लियोनार्ड और हीदर डोनाह्यू लीड रोल में दिखाई दिए थे. खास बात तो ये है कि ये भूतिया फिल्म की शूटिंग 8 दिनों में ही पूरी कर ली गई थी और इसका बजट भी बेहद कम था. फिल्म का बजट कुछ 49 लाख था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धुआंधार कमाई की कि हर कोई हैरान रह गया.
49 लाख के बजट में बनी द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 20 अरब की कमाई की थी. फिल्म की कमाई देखने के बाद बड़े-बड़े फिल्ममेकर्स हैरान थे. तो अगर आपने अब तक ये हॉरर फिल्म नहीं देखी है तो अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ बैठकर ये फिल्म जरूर देखें. ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Tags: Hollywood movies, Entertainment
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 15:15 IST
[ad_2]
Source link