[ad_1]
Last Updated:
1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में अब तक का सबसे लंबा किसिंग सीन है. इस सीन ने के लिए 47 बार रीटेक किए गए, जिसे ऊटी की ठंड में शूट किया गया था. फिल्म ने जहरदस्त 78 करोड़ की कमाई की और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई …और पढ़ें

फिल्म को इस साल रिलीज हुए 29 साल पूरे हो रहे हैं.
हाइलाइट्स
- ये पहली फिल्म है जो देश-दुनिया में पांच अलग-अलग तारीखों में रिलीज हुई थी.
- करिश्मा कपूर से पहले 3 एक्ट्रेसेज को ऑफर हुई थी फिल्म.
- इस फिल्म से पहले करिश्मा की फिल्में हो चुकी थीं.
नई दिल्ली. एक पुरानी फिल्म को नए सांचे में डालकर पेश करना हमारे फिल्ममेकर्स को बखूबी आता है. इन फिल्मों के बेसिक स्टोरीलाइन और किरदार कमोवेश पुरानी फिल्मों की तरह ही होते हैं. लेकिन दर्शकों को नयापन महसूस हो, इसके लिए कहानी को नए दौर में स्थापित कर दिया जाता है. खासतौर ये ध्यान रखा जाता है कि फिल्म का संगीत कानों को सकून देना वाला हो, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचे चले आए. क्या आपको वो फिल्म याद है, जो साल 1996 में आई थी, जिसकी कहानी ही नहीं गानों ने भी खूब तहलका मचाया था. फिल्म सभी उम्मीदों को पार करते हुए, वह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई.
बॉलीवुड की ये वो फिल्म है, जिसके किसिंग सीन को ऊटी की ठंड में शूट किया गया था. इस सीन को शूट करने के लिए एक-दो रीटेक नहीं बल्कि 47 रीटेक लिए गए. सिर्फ 6 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 78 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
चर्चाओं में था फिल्म का किसिंग सीन
मर्डर, लव आजकल, ये जवानी ये दीवानी, बैंड बाजा बारात हिंदी सिमेना की इन फिल्मों को किसिंग सीन्स को आप शायद ही भूले होंगे. लेकिन एक फिल्म साल 1996 में भी रिलीज हुई थी, जिसको देखने के बाद ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म याद आती है. ये फिल्म कोई और नहीं ‘राजा हिंदुस्तानी’ है.

आमिर खान ने पहली बार में फिल्म के लिए हां नहीं कहा था. फोटो साभार-@IMDb
1996 में कमाए थे सबसे ज्यादा नोट
सिने युग के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया था करीम मुरानी, बंटी सुरमा और अलीम मुरानी ने. इसफिल्म की कहानी को धर्मेश दर्शन ने लिखा था और उन्होंने ही इस फिल्म का निर्देशन भी किया था. 29 साल पहले 2 घंटे और 50 मिनट लंबी ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादी कमाई वाली फिल्म साबित हुई.
1965 की रीमेक है फिल्म?
‘पूछो जरा पूछो’, ‘आए हो मेरी जिंदगी’, ‘परदेसी-परदेसी’, ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ जैसे हिट गाने आज भी लोगों को जुबा पर रहे हैं. फिल्म की बेसिक स्टोरी लाइन साल 1965 शशि कपूर और नंदा स्टारर ‘जब-जब फूल खिले’ से ली गई थी. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

फिल्म की कहानी और गानें दोनों लोगों ने खूब पसंद किए.
आमिर फिल्म के लिए कर रहे थे ना-नुकुर
डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने जब फिल्म के लिए आमिर खान को अप्रोच किया था तो उन्होंने कोई खास रुचि नहीं दिखाई थी. लेकिन, क्योंकि फिल्म के प्रोड्यूसर्स के साथ उनके कुछ इश्यू थे. इस बारे में जब शाहरुख को पता चला था तो उन्होंने धर्मेश से इस फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की थी. धर्मेश भी मान ही गए थे. लेकिन, उन्होंने आमिर से आखिरी बार पूछने के बारे में बात की. धर्मेश आमिर के पास पहुंचे और उन्होंने पूछा- ‘आप फिल्म करेंगे या नहीं आखिरी बार बता दो… फिल्म के लिए शाहरुख तैयार है’. ये सुनते ही आमिर के दिमाग की घंटी बजी और उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी.
डायरेक्ट ने जानकर शूट किया था लंबा किसिंग सीन
आमिर खान हमेशा से मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं. अपने सीन को परफेक्ट करने के लिए उन्हें फिर कितने भी रीटेक करने क्यों न पड़े. इस फिल्म को अगर आपने देखा होगा तो आपको फिल्म का किसिंग सीन जरूर याद होगा. फिल्म के इस सीन को जब धर्मेश दर्शन शूट कर रहे थे तो उन्हें शक था कि सेंसर बोर्ड की कैंची इस सीन पर चल जाएगी. इसलिए उन्होंने इस सीन को इतना लंबा रखा कि अगर सेंसर बोर्ड की कैंची चलती भी है तो कुछ बच जाए. डायरेक्ट साहब तब हैरत में पड़ गए जब फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो गए और एक सेकेंड के सीन को भी नहीं काटा गया.

फिल्म का ये किसिंग सीन बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन माना जाता है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
47 री-टेक्स के बाद मिला था परफेक्ट किसिंग सीन
ऊटी में शूट किए गए इस किसिंग सीन के दौरान वहां बहुत ठंड थी. एक इंटरव्यू में करिश्मा और आमिर ने बताया था कि उन्होंने उस ठंड में कांपते हुए सीन शूट किया था. इसी कारण इस सीन को पूरी तरह से शूट करने में 47 री-टेक्स लेने पड़े.
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर और एक अमीर लड़की के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित थी. टैक्सी ड्राइवर उस लड़की से एकतरफा प्यार करता है और अंत में दोनों शादी कर लेते हैं. लेकिन उनकी प्रेम कहानी को लड़की के घर से कड़ा विरोध मिलता है. रोमांचक पटकथा के साथ फिल्म ने दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखा. इसका परिणाम यह हुआ कि फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 08, 2025, 10:07 IST
[ad_2]
Source link