[ad_1]
Last Updated:
Best Crime Drama Film On OTT: आज हम आपको एक यूनीक फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी एक अय्याश और स्वार्थी बाप पर आधारित है. आईएमडीबी पर फिल्म की रेटिंग 7 से ज्यादा है. मूवी का क्लाइमैक्स बहुत तगड़ा है. इ…और पढ़ें
<strong>नई दिल्ली.</strong> अगर आपको क्राइम ड्रामा पसंद है, तो हम आपको एक धांसू फिल्म सजेस्ट करते हैं. कहानी बिल्कुल हटकर है और आखिर तक बांधे रखती है. आईएमडीबी पर भी इस मूवी को धांसू रेटिंग मिली है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘अप्पन’.

मलयालम भाषा में बनी ‘अप्पन’ फिल्म इन दिनों अपनी दमदार कहानी की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही है. इसमें सनी वेन, अलेन्सियर ले लोपेज, अनन्या, पॉली वलसन, ग्रेस एंटोनी जैसे सितारे अहम किरदारों मे हैं. (फोटो साभार: IMDb)

इसकी पूरी कहानी अप्पन यानी इट्टी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार अलेन्सियर ले लोपेज ने निभाया है. इट्टी की कमर से नीचे का हिस्सा बेकार हो चुका है. वह हमेशा बिस्तर पर पड़ा रहता है, लेकिन उसे उम्मीद है कि एक दिन वह फिर से चलने लगेगा. (फोटो साभार: IMDb)

इट्टी अपनी पत्नी, बेटे-बहू और पोते के साथ रहता है, लेकिन वह सिर्फ और सिर्फ खुद के बारे में सोचता है और पूरे घरवालों को हर वक्त गालियां देता रहता है. घर का हर एक सदस्य उससे परेशान रहता है. (फोटो साभार: IMDb)

जवानी के दिनों में पत्नी के होने के बावजूद इट्टी अय्याश किस्म का आदमी रहा है. गांव की कई महिलाओं से उससे नाजायज संबंध थे. इट्टी ऐसा व्यक्ति है, जिसके मरने का पूरा गांव इंतजार कर रहा है. उसके पुराने कुकर्मों की वजह से गांव के लोग उसे मारना भी चाहते हैं. यहां तक कि बेटा भी इट्टी से छुटकारा पाना चाहता है. (फोटो साभार: IMDb)

इस बीच ‘अप्पन’ में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं. फिल्म का क्लाइमैक्स आपको झकझोर का रख देगा. अगर आपने एक बार मूवी को देखना शुरू किया, तो आखिरी तक देखते ही चले जाएंगे. (फोटो साभार: IMDb)

वैसे यह मूवी साल 2022 में रिलीज हुई थी, लेकिन इन दिनों ओटीटी पर तहलका मचा रही है. आप इसे सोनी लिव प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि यह फिल्म हिंदी भाषा में भी अवेलेबल है. (फोटो साभार: IMDb)

मलयालम भाषा में बनी ‘अप्पन’ फिल्म को 10 में से 7.5 रेटिंग मिली है. इस फिल्म का डायरेक्शन माजू ने किया है. इसकी कहानी आर जयकुमार और माजू ने मिलकर लिखी है. यह फिल्म 2 घंटे 9 मिनट की है. (फोटो साभार: IMDb)
[ad_2]
Source link