Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आमिर खान और किरण राव ने 16 साल की शादी के बाद 2021 में तलाक लिया, लेकिन अब भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. किरण ने बताया कि शादी के वक्त उनके परिवार को सदमा लगा था. जब उन्होंने बताया था कि वो आमिर के साथ शादी …और पढ़ें

2 बच्चों के पापा संग शादी की जताई ख्वाहिश, शॉक्ड रह गई थी फैमिली, मुस्लिम जमाई देख ऐसा था परिवार का रिएक्शन

डायरेक्टर ने फिल्म में किया था कैमियो.

हाइलाइट्स

  • किरण राव और आमिर खान ने 2021 में तलाक लिया.
  • शादी के वक्त किरण के परिवार को सदमा लगा था.
  • तलाक के बाद भी दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के कई एक्टर्स हैं जिन्होंने प्यार की खातिर मजहब की दीवार लांघी है. ऐसे ही एक एक्स-कपल किरण राव और आमिर खान हैं. दोनों ने 16 साल तक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजारी थी और साल 2021 में कपल ने तलाक ले लिया था. तलाक के बाद भी आमिर खान और किरण राव कमाल की बॉन्डिंग शेयर करते हैं. यहां तक कि आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ भी अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं. उनका परिवार बॉलीवुड में मॉडर्न परिवार के रिश्तों की एक मिसाल है.

हाल ही में डायरेक्टर और आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव ने एएनआई के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने परिवार के सामने आमिर के साथ शादी की ख्वाहिश जाहिर की थी, तो उनका परिवार सदमे में चला गया था. वो कहती हैं कि शुरुआत में उनकी फैमिली दोनों के अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने की वजह से काफी चिंतित थी.

डर गया था परिवार
वो कहती हैं, ‘मेरे परिवार के लिए ये एक शॉक था. उन्हें झटका लगा था. उनकी आंखों में था कि मैं काफी महत्वकांक्षी हूं. मैं बहुत कुछ करना चाहती थी औऱ उन्हें लगा था कि आमिर खान से शादी के बाद मैं अपनी पहचान खो दूंगी’. किरण राव आगे कहती हैं कि आमिर खान ने उनसे कभी भी किसी एक तरह के ढांचे में ढलने की मांग नहीं की थी. वो हमेशा से चाहते थे कि मैं वैसी ही रहूं जैसी मैं थी.

किरण राव का पहचान बनाने में लगा समय
किरण राव आगे कहती हैं कि जब आप किसी बहुत फेमस इंसान से शादी करते हो तो आप कहीं ना कहीं अपनी पहचान खो देते हो. ‘लापता लेडीज’ डायरेक्टर कहती हैं कि उन्हें अपनी पहचान हासिल करने में काफी समय लगा. वो आगे कहती हैं कि सिर्फ वर्क फ्रंट पर नहीं, बल्कि पर्सनल दुनिया में भी अपने आपको पहचानना और अपनी आवाज हासिल करने में उन्हें समय लगा.

‘बॉलीवुड ने मेरे खिलाफ रची साजिश…’, गोविंदा ने ठुकराई 100 करोड़ी फिल्म, फिर अपने आपको ही जड़ डाले थे थप्पड़

किरण कहती हैं कि तलाक के बाद भी वो और आमिर खान साथ में काम करना जारी रखेंगे और फिल्म के सेट पर दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. लापता लेडीज के दौरान भी दोनों ने साथ में काम किया था.

homeentertainment

2 बच्चों के पापा संग शादी की जताई ख्वाहिश, शॉक्ड रह गई थी फैमिली

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment