[ad_1]
जयपुर:- राजस्थान की धरती वीरता और जस्बों की धरती है. यहां के लोगों में अपने संघर्ष और जुजून से अपनी कहानी खुद लिखते हैं. ऐसी ही संघर्षों से भरी कहानी जयपुर के चौगान स्टेडियम में चल रहे नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में देखने को मिली, जहां जीवन की हर परेशानियों और संघर्ष का सामान करते हुए खिलाड़ी व्हीलचेयर पर बैठकर बेहतरीन बॉलिंग और बैंटिंग करते दिखाई दिए. हर कोई सामान्य रूप से किक्रेट खेल सकता है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो व्हीलचेयर पर बैठकर लाजवाब किक्रेट खेलने हैं, संघर्ष करते-करते इन खिलाड़ियों ने खुद को इतना मजबूत बनाया कि आज देश के लिए खेल रहे हैं. इन सभी खिलाड़ियों के जीवन की अलग-अलग कहानियां हैं, किसी का सड़क दुघर्टना में एक्सीडेंट हुआ, तो किसी को पोलियों, लेकिन इन खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और किक्रेट को अपना जूनून बनाया. आज किक्रेट की पिच पर वो लाजवाब किक्रेट खेलते हैं.
2 साल की उम्र में हुआ पोलियो, अब देश के लिए खेलते हैं मिर्धा
जयपुर के चौगान स्टेडियम में चल रहे नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्यों की टीमें यहां पहुंची हैं. इन्ही में से राजस्थान टीम के खिलाड़ी सुरेश मिर्धा हैं, जिन्हें 2 साल की उम्र में तेज बुखार के कारण पोलियो की बीमारी हुई और उनके दोनों पैरों ने उनका साथ छोड़ दिया. लेकिन सुरेश ने हार नहीं मानी और अपनी कमजोरी को अपनी ताकत में बदल दिया. राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेटर में अब वो खेलते हैं. सुरेश मिर्धा बताते हैं कि वह जोधपुर जिले के बिलाड़ा तहसील के पास गांव खारिया मीठापुर के रहने वाले हैं और किसान परिवार से आते हैं. समाज और लोगों के तानों को सुनते हुए उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की, और अभी भी खेल के साथ पढ़ाई करते हैं.
सुरेश लोकल 18 को बताते हैं कि 2016 से उन्होंने किक्रेट खेलना शुरू किया. इसके लिए उन्हें राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेटर पृथ्वी सिंह ने प्रोत्साहित किया. 2016 में ही पहली बार किक्रेट के लिए ट्रायल हुआ और सेलेक्शन हो गया, जिसके बाद से राजस्थान टीम के लिए कई टूर्नामेंट खेल चुके हैं, साथ ही भारत के 10 से अधिक राज्यों में किक्रेट खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- मुश्किल के समय अब महिला की मदद करेगा ये App, बस एक क्लिक करते ही पहुंच जाएगी पुलिस, देख पाएंगी लोकेशन
सुरेश मिर्धा शॉट पुट और बैडमिंटन में भी जीत चुके हैं मेडल
फिलहाल नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान टीम की ओर से किक्रेट खेल रहे सुरेश मिर्धा एथलेटिक गेम्स के शॉट पुट में स्टेट लेवल पर गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. किक्रेट और शॉट पुट के अलावा सुरेश मिर्धा बैडमिंटन में भी नेशनल लेवल तक खेल चुके हैं, लेकिन अब वह सिर्फ किक्रेट खेलते हैं और अपने खेल को बेहतर करना चाहते हैं, ताकि वह इंटरनेशनल तक पहुंच सके. सुरेश मिर्धा बताते हैं कि बचपन से ही उनके परिवार ने उनका सपोर्ट किया, पढ़ाई करवाई और किक्रेट खेलने के लिए भी सुविधाएं दी. इसलिए आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
Tags: Cricket news, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 10:44 IST
[ad_2]
Source link