[ad_1]
नई दिल्ली. Mivi ने भारत में हाल ही में अपने नए ईयरबड्स SuperPods Dueto को लॉन्च किया है. इस डिवाइस की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक बड्स को कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. अपनी कीमत के हिसाब से ये डिवाइस इसलिए खास है. क्योंकि, इसमें डुअल-ड्राइवर टेक्नोलॉजी दी गई है. यानी इसमें वूफर और ट्वीटर अलग-अलग हैं. ताकी बेहतर क्लियर ऑडियो आउटपुट मिल सके. साथ ही इसमें 50 घंटे तक की बैटरी भी मिलेगी. लेकिन, क्या ये बड्स सचमुच में अच्छे हैं. आइए जानते हैं.
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी:
दो हजार से कम कीमत में यहां शाइनी सरफेस वाला चार्जिंग केस दिया गया है और इसी एक्सेंट को बड्स में भी कैरी किया गया है. चार्जिंग केस ज्यादा प्रीमियम नहीं लगता. लेकिन, बड्स प्रीमियम लगते हैं. ये बड्स लाइट वेट हैं अच्छी तरह से कान में फिट होते हैं. बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है. चार्जिंग के लिए यहां USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.
जानें स्पेसिफिकेशन्स:
बड्स में डुअल-ड्राइवर टेक्नोलॉजी के अलावा, 3D साउंडस्टेज, डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी, 13mm वूफर, 6mm ट्वीटर, ब्लूटूथ v5.3, IPX4 वाटर रेजिस्टेंस और AI-इनेबल्ड एनवायरमेंटल नॉइज कैंसलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: बारिश में चिपचिपाहट को कहें बाय-बाय, अपनाएं ये 5 टेक टिप्स, उमस का नहीं रहेगा नामोनिशान
परफॉर्मेंस:
सबसे पहले ऑडियो आउटपुट की बात करें तो यहां बेस और ट्रेबल का कंबाइंड आउटपुट काफी अच्छा है. लेकिन, वॉल्यूम को फुल करने पर काफी बार आउटपुट में नॉइज आने लगता है और पंची बेस आप मिस करने लगते हैं. अच्छी बात ये है कि रॉक और इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक के अलावा फोक सॉन्ग्स में भी यहां ऑडियो आउटपुट अच्छा है. कॉल्स की बात करें तो यहां कॉलिंग क्रिस्टल क्लियर होती है. टच का रिस्पॉन्स भी अच्छा है. बड्स को Mivi Audio के जरिए कस्टमाइजेशन के लिए आप पेयर भी कर सकते हैं. यहां से आप गेमिंग मोड को भी एक्टिव कर सकते हैं. वहीं, बैटरी को लेकर कंपनी का दावा सिंगल चार्ज में 8.5 घंटे तक का है. हमने बड्स इतने घंटे लगातार चला कर टेस्ट नहीं किया. लेकिन, 3 से 4 घंटे तक बैटरी खत्म नहीं हुई. जोकि, काफी अच्छा रिस्पॉन्स है.
कॉन्क्लूज़न:
Mivi SuperPods Dueto 2 हजार से रुपये से कम कीमत में अच्छा अफोर्डेबल ऑप्शन है. यहां डुअल-ड्राइवर टेक्नोलॉजी की वजह से अच्छा बेस और ट्रेबल आउटपुट मिलता है. लेकिन, बड्स को आसपास की कीमत वाले मॉडल्स से काफी कंपटीशन का सामना करना पड़ेगा. रेटिंग- 7.5/10
Tags: Portable gadgets, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 20:41 IST
[ad_2]
Source link