Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

20 ओवर बॉलिंग नहीं कर सकते…बुमराह के चोट पर पूर्व क्रिकेटर के बयान से खलबली

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 32 विकेट लेकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले के दौरान चोटिल होने के बाद वो बाहर हो गए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू ने कहा है कि एक दिन में 15 ओवर फेंकना और वह भी अलग-अलग स्पेल में किसी गेंदबाज के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. अगर कोई गेंदबाज 20 ओवर एक पारी में नहीं फेंक सकता तो उसे भारत के लिए खेलने का सपना छोड़ देना चाहिए. यह बयान तब आया है जब पूरा देश जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंतित है.

टीम इंडिया के सुपर स्टार जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों में 32 विकेट लिए जिसमें तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला. सीरीज के दौरान भारतीय गेंदबाजों को विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी इसलिए बुमराह को बार-बार गेंदबाजी करनी पड़ी. इसकी वजह से उनके ऊपर वर्कलोड बढ़ गया और आखिरी टेस्ट में पीठ में खिंचाव आ गया.

वर्कलोड थ्योरी को खारिज करते हुए संधू ने कहा कि एक पारी में औसतन 15 से 20 ओवर फेंकना कोई बड़ी बात नहीं है. संधू ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “वर्कलोड? उन्होंने कितने ओवर फेंके? 150 के आसपास लेकिन कितने मैचों या पारियों में. पांच मैच या नौ पारियां. इसका मतलब है कि प्रति पारी 16 ओवर या प्रति मैच 30 ओवर और उन्होंने ये 15 से ज्यादा ओवर एक बार में नहीं फेंके.”

“एक दिन में 15 ओवर फेंकना और वह भी अलग-अलग स्पेल में, किसी गेंदबाज के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. आप टेस्ट के सभी पांच दिनों में गेंदबाजी नहीं कर रहे होते. उन्होंने इन ओवरों को तीन या चार स्पेल में फेंका. आज आपके पास सबसे अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट, मसाज थेरेपिस्ट और बेहतरीन डॉक्टर हैं जो आपके शरीर का ख्याल रखते हैं.”

FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 12:35 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment