[ad_1]
Last Updated:
Best Film OF Bollywood: आज से लगभग 22 साल पहले ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जो शुरुआत में रोमांटिक लगती है. लेकिन कुछ ही देर बाद थ्रिलर बन जाती है. दिलचस्प बात यह है कि मूवी में 3 लीड एक्टर पर अकेली हीरोइन भारी पड़ी थी.

साल 2002 में एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म जबरदस्त पॉपुलर हुई. लीड किरदारों की परफॉर्मेंस की आज भी चर्चा होती है. लेकिन हीरोइन ने महफिल लूट ली थी. सिर्फ 20 मिनट बाद ही फिल्म रोमांटिक से थ्रिलर बन जाती है. हम जिस फिल्म की मूवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘शक्ति: द पावर’.

इस फिल्म की शुरुआत कनाडा में बसे एक इंडियन मैरिड कपल नंदिनी (करिश्मा कपूर) और शेखर (संजय कपूर) से होती है. दोनों अपने बेटे के साथ खुशहाल जीवन जी रहे होते हैं. अचानक एक दिन शेखर के पास फोन आता है और फिर वह तुरंत भारत अपने परिवार के पास जाने का प्लान बनाता है. नंदिनी भी उसके साथ जाने की जिद्द करने लगती है. (फोटो साभार: IMDb)

इसके बाद शेखर, नंदिनी और बेटे को साथ लेकर अपने पैतृक गांव लौटता है, यहां उनका सामना एक खतरनाक और हिंसक माहौल से होता है. 20 मिनट बाद ही फिल्म रोमांटिक से थ्रिलर बन जाती है. सत्ता, बदले और वर्चस्व के लिए चल रही लड़ाई सबका जीवन खतरे में डाल देती है. वैसे शेखर पहले ही इस माहौल से वाकिफ होता है. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्म में नाना पाटेकर ने नरसिम्हा नाम का किरदार निभाया है, जो गांव के लोगों में भय और आतंक फैलाने वाला दबंग व्यक्ति है. वह अपनी शक्ति की वजह से किसी के भी जीवन और मौत का फैसला करता है. लेकिन इस बीच दुश्मनी के चलते नरसिम्हा के बेटे शेखर की हत्या हो जाती है. (फोटो साभार: IMDb)

नंदिनी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है और वह वहां से बेटे को लेकर वापस कनाडा जाने की कोशिश करती है, लेकिन ससुर नरसिम्हा उसके बेटे को अपने पास रख लेता है. इसके बाद फिल्म में बेटे के लिए मां की जंग शुरू होती है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया था. ऐश्वर्या राय का फिल्म में आइटम डांस था. (फोटो साभार: IMDb)

‘शक्ति: द पावर’ में करिश्मा कपूर ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने मां के किरदार को बहुत संजीदगी के साथ उतारा था कि दर्शक उनके फैन हो गए थे. उनके काम की क्रिटिक्स ने जमकर तारीफ की. एक्टिंग के मामले में नाना पाटेकर, संजय कपूर और नाना पाटेकर पर भी करिश्मा कपूर भारी पड़ी थीं. (फोटो साभार: IMDb)

करिश्मा कपूर, नाना पाटेकर और संजय कपूर की फिल्म ‘शक्ति: द पावर’ का डायरेक्शन कृष्णा वामसी ने किया था. इसका स्क्रीनप्ले कृष्णा वामसी ने ही लिखा था. डायलॉग्स कमल पांडे का था. इसमें दीप्ति नवल, टीकू तलसानिया, दिव्या दत्ता, जसपाल भट्टी और प्रकाश राज जैसे सितारे अहम किरदारों में थे. (फोटो साभार: IMDb)

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘शक्ति: द पावर’ की रिलीज को 23 साल हो चुके हैं. मगर आप आज भी इस फिल्म का ओटीटी पर लुत्फ उठा सकते हैं. इन दिनों यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है. आईएमडीबी पर इस मूवी को 6.1 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)
[ad_2]
Source link