[ad_1]
Last Updated:
Shubman Gill News: शुभमन गिल ने वनडे कप्तान के तौर पर हिटमैन रोहित शर्मा को रिप्लेस कर दिया है. 19 अक्टूबर को शुरू हो रही वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रोहित नहीं बल्कि गिल कप्तानी करते नजर आएंगे. विराट कोहली भी इस टीम का हिस्सा होंगे. गिल ने कप्तानी मिलने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे कप्तान के तौर रिप्लेस करने वाले शुभमन गिल का पहला रिएक्शन सामने आ गया है. अब टेस्ट के साथ-साथ 50 ओवरों के क्रिकेट की जिम्मेदारी संभालने जा रहे गिल ने साफ किया कि उनका इस फॉर्मेट में अगला टारगेट विश्व कप 2027 है. पंजाब के युवा मुंडे ने साफ कर दिया कि क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले हमें वनडे में कुल 20 मैच खेलने को मिलेंगे. इसपर उनका पूरा फोकस रहेगा.
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शुभमन गिल ने कहा, “अपने देश की वनडे में कप्तानी करना सबसे बड़ा सम्मान है. इतना अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा.” गिल ने आगे कहा, “दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप खेलने से पहले हमारे पास लगभग 20 वनडे मैच हैं, जो निश्चित रूप से हमारा अंतिम लक्ष्य है. हम जो भी खेलेंगे और जिन खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे, वे विश्व कप से पहले एक शानदार सीजन खेलने की पूरी कोशिश करेंगे. उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका जाकर खिताब जीतने से पहले हम पूरी तरह तैयार होंगे.”
भज्जी ने उठाए कप्तानी में बदलाव पर सवाल
उधर, रोहित शर्मा को वनडे में कप्तानी से हटाए जाने पर हरभजन सिंह सहित कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए. कहा गया कि अभी 7 महीने पहले ही हिटमैन ने भारत को आईसीसी चैंपियंंस ट्रॉफी जिताई थी. ऐसे में इतनी जल्दी टीम इंडिया की वनडे कप्तानी में बदलाव की कोई जरूरत नहीं थी. कहा गया कि वनडे वर्ल्ड कप में काफी वक्त है. ऐसे में कम से कम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तो रोहित शर्मा के पास ही टीम की कमान होनी चाहिए थी.
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश रेड्डी, वािशंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप िसंह, प्रिसद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
[ad_2]
Source link