Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

20 रुपये लो और यहां पहुंच जाओ…मिलेगा सबसे बेस्ट स्वाद, सस्ते में हो जाएगी मजेदार पार्टी

Cheapest Cafe In CP: कनॉट प्लेस (CP) दिल्ली का दिल है. यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां आप घूम सकते हैं. खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा शानदार खाने का मजा भी सीपी में लिया जा सकता है. पर सीपी में बहुत सारे कैफे ऐसे हैं जहां जाने पर आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा.  ऐसे में लोकल 18 आपके लिए लेकर आया है दिल्ली के द दर्शनी कैफे की जानकारी. यहां आप कम खर्च में लाजवाब खाने का मजा ले सकते हैं.

सीपी में यहां मिलता है सस्ता खाना
द दर्शनी कैफे की खासियत ये है कि यहां खाने की कीमत मात्र 20 से शुरू हो जाता है. यह एक बेस्ट जगह है. खासकर उन लोगों के लिए जो कनॉट प्लेस में शॉपिंग , घूमने के बाद एक अच्छे सस्ते और स्वादिष्ट खाने की तलाश में होते हैं. इस कैफे में आपको भारतीय साउथ इंडियन जैसे विभिन्न प्रकार के व्यंजन मिलते हैं. जो लोग रात को हैंगआउट करना पसंद करते हैं, उनके लिए भी ये कैफ बेस्ट है. पूरी रात आप यहां जाकर खाने का मजा ले सकते हैं.

खाने के साथ मिलेंगी ड्रिंक्स भी
यह कैफे आपको CP के मिडिल सर्किल के पास मिलेगा. कैफे का माहौल भी काफी बढ़िया और आरामदायक है. यहां की सादगी ही इसका बेस्ट पार्ट है. क्योंकि इस जगह का उद्देश्य सिर्फ स्वादिष्ट खाना और आरामदायक माहौल प्रदान करना है. खाने के साथ-साथ यहां पर आपको चाय, कॉफी और अन्य ड्रिंक्स आसानी से मिल जाएंगी.

किसी के साथ भी बना लें प्लान
कनॉट प्लेस की भीड़भाड़ की बीच ये कैफे एक ऐसी जगह है. जहां पर आप आराम से बैठ सकते हैं अपने फैमिली और फ्रेंड के साथ भी जाकर यहां पर इंजॉय कर सकते हैं. साथ ही साथ यहां का स्वादिष्ट खाना भी खा सकते हैं और अपने दोस्त से परिवार तक के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. कम बजट में अच्छा स्वाद चाहिए तो आप यहां जा सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 12:29 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment