[ad_1]
Last Updated:
Guess this Child Actor : 20 साल पहले ‘कोई मिल गया’ में जो मासूम बिट्टू सरदार “आइला!” बोलता था, अब उसका ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है कि टाइगर श्रॉफ भी फीके लगने लगें. देखें उनका ट्रांसफॉरमेशन लुक.

‘कोई मिल गया’ का बिट्टू सरदार…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- ‘कोई मिल गया’ का बिट्टू अब दिखता है ऐसा
- वेब सीरीज में भी मचाया तहलका
- “आइला!” बोलने वाला बच्चा अब बन गया है स्टाइल आइकन
Guess this Child Actor : साल 2003 में आई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘कोई मिल गया’ न केवल अपने साइंस फिक्शन और जादू जैसे एलियन किरदार के लिए जानी गई, बल्कि इसमें दिखाए गए बच्चों की टोली ने भी लोगों का दिल जीत लिया था. इन्हीं बच्चों में एक था बिट्टू सरदार – सिर पर पगड़ी, गोल चेहरा और हर बार मुंह से निकलने वाला डायलॉग, “आइला!”… लेकिन अब उस मासूम चेहरे के पीछे का लड़का बड़ा हो चुका है – और इतना बदल चुका है कि आप उसे देख चौंक जाएंगे.
सोशल मीडिया पर छाए हैं अनुज
अनुज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने अलग-अलग लुक्स शेयर करते रहते हैं. कभी वे लॉन्ग हेयर और ट्रेंडी जैकेट में नजर आते हैं, तो कभी सिंपल लेकिन रफ-टफ अंदाज में. उनकी डैशिंग पर्सनालिटी और फिट बॉडी साफ बताती है कि वो फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहते हैं. उनके फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं और लोग उन्हें एक यंग स्टार के रूप में पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वेब सीरीज में भी चमक रहा है सितारा
भले ही लोग उन्हें आज भी ‘बिट्टू सरदार’ के नाम से याद करते हों, लेकिन अनुज पंडित शर्मा ने इस पहचान को नए रंग में ढाल दिया है. एक चाइल्ड एक्टर से ट्रांसफॉर्म होकर उन्होंने खुद को एक मैच्योर और वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर खड़ा किया है.
[ad_2]
Source link