Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Crime Branch: दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बीती रात एक सीक्रेट इंटेल मिला था. सीक्रेट इंटेल मिलने के साथ क्राइम ब्रांच की कई टीमें पुरानी दिल्‍ली के अलग-अलग इलाकों के लिए निकल पड़ी थीं. लंबी जद्दोजहद के बाद क्राइम ब्रांच की टीम उस गोदाम के बाहर खड़ी थीं, जहां पर हजारों किलोमीटर दूर से आया खास ‘जखीरा’ छिपाया गया था.आखिरकार, सफलता क्राइम ब्रांच के हिस्‍से में और चार आरोपी दिल्‍ली पुलिस की गिरफ्त में खड़े थे.

डीसीपी संजय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई इंस्पेक्टर महिपाल सिंह को मिली सीक्रेट इंफार्मेशन के आधार पर की गई है. उन्‍हें इंफार्मेशन मिली थी कि गुवाहाटी (अKMसम) से लाया गया प्रतिबंधित सामान का बड़ा स्टॉक पुरानी दिल्‍ली के फर्श खाने इलाके में छिपाया गया है. जल्‍द ही इस प्रतिबंधित सामान को छोटे-छोटे हिस्‍सों में दिल्‍ली के अलग-अलग इलाके में पहुंचा दिया जाएगा. समय रहते छापेमारी की जाए तो बड़ी बरामदगी की जा सकती है.

डीसीपी संजय कुमार ने बताया कि सिंडेकेट की साजिश का पर्दाफाश करने और आरोपियों को कानून की गिरफ्त में लेने के लिए इंस्‍पेक्‍टर महिपाल सिंह के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में सब-इंस्‍पेक्‍टर गौरव, अंकित, हेडकॉन्‍स्‍टेबल नवीन, सुनील, तरुण, विनोद और नितेश भी शामिल थे. छापेमारी के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गईं. पहली टीम का नेतृत्‍व एसआई अंकित और दूसरे का नेतृत्‍व हेडकॉन्‍स्‍टेबल विनोद कर रहे थे.

उन्‍होंने बताया कि सब-इंस्‍पेक्‍टर अंकित के नेतृत्‍व में पहली टीम को लाहौरी गेट के फर्श खाना इलाके में आने वाले कटरा हिद्दू स्थित एक गोदाम में छापेमारी के लिए भेजा गया. वहीं, दूसरी टीम लाहौरी गेट के समोसे वाली गली स्थिति एक गोदाम में छापेमारी के लिए भेजा गया. कटरा हिद्दू में छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने गोदान से प्रतिबंधित एस्से लाइट्स सिगरेट की 4.70 लाख स्टिक और डीजेरम ब्लैक सिगरेट की 80 हजार स्टिक बरामद की.

डीसीपी संजय कुमार के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम ने इस गोदाम से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान साकिब और अनस के रूप में हुई है. दोनों आरोपी यह सिंडिकेट पार्टनरशिप में चला रहे थे. वहीं, समोसे वाली गली में छापेमारी के दौरान, क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रतिबंधित गुडंग गरम सिगरेट की 1,00,800 स्टिक बरामद की गईं. यह गोदाम समीर द्वारा चलाया जा रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से आरोपी को समीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्‍होंने बताया कि लाहौरी गेट इलाके से जब्त सिगरेट के पैकेट्स पर भारत सरकार के परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी वैधानिक चेतावनी भी प्रिंट नहीं थी. लिहाजा, इस मामले में सीओटीपीए अधिनियम की धारा 7/20 के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि दोनों गोदामों से बरामद की गई सिगरेट की कीमत 66 लाख रुपए आंकी गई है.वहीं, इस मामले में चौथी गिरफ्तारी सागर नामक शख्‍स की हुई है.

Tags: Crime News, Delhi police

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment