[ad_1]
Last Updated:
Telugu Actress:एक समय हीरो की मां का किरदार निभाकर तेलुगु दर्शकों को प्रभावित करने वाली एक अभिनेत्री.. जिन्हें अब देखकर हैरानी हो जाएगी. खूबसूरती में हीरोइनों को कड़ी टक्कर दे रही है.

टॉलीवुड की सीनियर अभिनेत्री प्रगति कितनी मजबूत हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है. अपने नाम में ही ‘प्रगति स्ट्रॉन्ग’ जोड़ने वाली वह आज की हीरोइनों को जलन में डालते हुए सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. उनकी लेटेस्ट फोटोज देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

17 अप्रैल 1975 को जन्मी प्रगति ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था. अपनी मां की मदद के लिए वह कार्टून किरदारों को आवाज देती थीं. कॉलेज के पहले साल में ही उन्होंने चेन्नई के मैसूर सिल्क पैलेस के विज्ञापनों में काम किया. इस विज्ञापन को देखकर तमिल निर्देशक के. भाग्यराज ने उन्हें अपनी फिल्म ‘वीटल विशेषंगाल’ में हीरोइन का मौका दिया.

इस तरह फिल्मी दुनिया में कदम रखकर प्रगति ने तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया. ज्यादातर सहायक भूमिकाओं में नजर आईं. तेलुगु फिल्म ‘एमैंदि ईवेला’ में हीरो की माँ का किरदार निभाने के लिए उन्हें नंदी पुरस्कार मिला.

फिल्मों में कई कैरेक्टर आर्टिस्ट होते हैं, लेकिन प्रगति ने अपनी अलग पहचान बनाई. कई सीरियल्स में भी काम किया. करियर के पीक पर रहते हुए शादी कर ली. हालांकि, वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं आईं. अपने पति से तलाक लेकर बेटी के साथ अकेले रहने लगीं.

करियर के पीक पर शादी करना जीवन की सबसे बड़ी गलती थी, यह प्रगति ने एक इंटरव्यू में कहा. उन्होंने बताया कि इस एक फैसले ने उनकी जिंदगी को 10-20 साल पीछे कर दिया.

हाल ही में प्रगति के दूसरी शादी करने की खबरें आईं, जिस पर उन्होंने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि हर किसी की जिंदगी में शादी और साथी महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन उनके मेच्योरिटी लेवल के अनुसार सही व्यक्ति मिलना मुश्किल है. शादी के बाद की बंदिशें वह सहन नहीं कर सकतीं.

अगर उनकी उम्र 20 साल होती, तो वह दूसरी शादी के बारे में सोचतीं, लेकिन अब वह समय निकल चुका है, यह प्रगति ने कहा. प्रगति की एक और खासियत उनकी फिटनेस है. जिम में मेहनत करके अपने शरीर को फिट रखना उनकी आदत है. समय मिलते ही वह जिम में समय बिताती हैं. उनकी जिम फोटोज पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं.

49 साल की उम्र में भी फिटनेस पर ध्यान देने वाली प्रगति अब और भी खूबसूरत हो गई हैं. उनकी लेटेस्ट फोटोज देखकर नेटिजन्स कह रहे हैं कि वह हीरोइनों से भी ज्यादा खूबसूरत हैं और उन पर रोमांटिक कमेंट्स कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link