Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोस्टन चेज को कप्तान बनाया है. वह क्रैग ब्रैथवेट की जगह लेंगे. जिन्होंने इस साल के शुरू में मार्च में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

2016 में डेब्यू, दूसरे ही मैच में ठोका शतक, 5 विकेट भी लिए, अब टीम का कप्तान बना

वेस्टइंडीज का कप्तान बना ये खिलाड़ी.

हाइलाइट्स

  • रोस्टन चेज बने वेस्टइंडीज के नए टेस्ट कप्तान.
  • चेज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक और 5 विकेट लिए थे.
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 25 जून से शुरू होगी.

नई दिल्ली. रोस्टन चेज को वेस्टइंडीज ने अपना नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है. बारबाडोस में जन्मे चेज दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं. 6 फीट 5 इंच (196 सेमी) की लंबाई वाले चेज़ मैदान पर अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं और खेल के सभी फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं. क्रैग ब्रैथवेट ने इस साल के शुरू में मार्च में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब उनकी जगह चेज लेंगे.

साल 2016 में चेज ने टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 21 जुलाई 2016 में भारत के खिलाफ पहला मैच खेला था. दूसरे ही टेस्ट मैच में उन्होंने एक भारतीय टीम के खिलाफ शतक ठोक दिया. इतना ही इसके अलावा उन्होंने पांच विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी. ऐसा करने वाले वे वेस्टइंडीज के चौथे खिलाड़ी बन गए थे. हालांकि, इसके बावजूद यह टेस्ट सीरीज भारत ने अपने नाम कर ली थी.

RCB vs KKR IPL 2025: कब और कहां देख पाएंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, क्या उसी चैनल पर आएगा Live?

रोस्टन चेज ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.33 की औसत से 2265 रन बनाए हैं. जिसमें पांच शतक शामिल हैं. उन्होंने 85 विकेट भी लिए हैं. जनवरी 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान चेज ने चौथी पारी में 8 विकेट लेकर 60 रन देकर शानदार प्रदर्शन किया था. कोच डैरन सैमी ने एक बयान में कहा, “हमारे नए कप्तान ने अपने साथियों का सम्मान अर्जित किया है, वह इस भूमिका के साथ आने वाली जिम्मेदारी को समझते हैं. टीम को अब आगे ले जाने की जरूरत है.”

चेस के सामने पहले चुनौती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज होगी, जो नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) सेशन में दोनों टीमों के लिए पहला मैच भी होगा. यह सीरीज 25 जून से शुरू होगी जो 17 जुलाई तक चलेगी. वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को कुल 3 टेस्ट मैच खेलने हैं. दोनों टीमों का ऐलान अभी होना है. वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.

authorimg

Contact: satyam.sengar@nw18.com

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

भारत के खिलाफ डेब्यू, दूसरे ही मैच में ठोका था शतक, वेस्टइंडीज का कप्तान बना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment