Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

2021 मे बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर भी भारतीय खिलाड़ी परेशान

मेलबर्न . 26 दिसंबर का इंतज़ार सभी क्रिकेट फैंस को रहता है ख़ास तौर पर इस तारीख़ को ऑस्ट्रेलिया में बहुत सेलिब्रेट किया जाता है क्योंकि इसी दिन शुरुआत होती है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की . ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय फैंस के लिए भी बॉक्सिंग डे की अहमियत लगातार बढ़ती जा रही है ख़ास तौर पर टीम इंडिया के पिछले दो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतने के बाद इस दिन और मैच का क्रेज़ बहुत बढ़ गया है .

2021 में आख़िरी बार भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीता तब उस मैच में भारतीय टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे थे जिन्होंने इस मैच में शतक लगाया टीम इंडिया ने मैच जीता और मैन आफ द मैच का अवार्ड भी जीता . आपको जानकर हैरानी कि 2021 की टीम में से कप्तान समेत 11 खिलाड़ी आज टीम के साथ नहीं हैं.

तीन साल में बदला हाल

2021 का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कई मायनों में भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद ख़ास था. एडीलेड में 36 पर ढेर होने और मैच हारने के बाद टीम जब मेलबर्न पहुँची तो कप्तान नया था बैटिंग में अनुभव की कभी थी रोहित विराट शमी दोनों इस मैच में नहीं खेल रहे थे और मैच से पहले लगा था कि भारतीय टीम चित्त हो जाएगी . लेकिन हुआ उल्टा पहले गेंदबाज़ों और फिर कप्तान रहाणे और जाडेजा की बल्लेबाज़ी ने हमें मैच जिता दिया . तीन साल बाद फिर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है . 2021 के खेले पांच खिलाड़ी शुभमन गिल, ऋषभ पंत , रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह सिराज इस बार भी टीम के साथ हैं और उनके पास जीत का ज़ायक़ा भी है . इन सभी खिलाड़ियों ने 2021 की जीत में अहम योगदान दिया था.

ऑस्ट्रेलिया के पास भी अनुभव है

2021 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में जब ऑस्ट्रेलिया हारा तो उस टीम के 6 खिलाड़ी पैट कमिंस , मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड , और लेंबुशेन आज भी टीम में हैं और ये सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. यानि बड़े मंच के लिए जो अनुभव टीम को चाहिए वो ऑस्ट्रेलिया के पास थोड़ा ज़्यादा है . 2021 में टिम पेन टीम के कप्तान थे और सीरीज़ हारने के बाद से पैंट कमिंस को कप्तानी मिल गई. उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने बहुत कुछ हासिल किया है . पिछली दो बार्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया हारा और दोनों बार बॉक्सिंग डे टेस्ट भी मेज़बान टीम हारी. साल 2024 में अब बाक्सिंग डे टेस्ट ही ये तय करेगा कि बार्डर गावस्कर ट्राफ़ी भारत में ही रहेगी या ऑस्ट्रेलिया आएगी . क्योंकि भारत मेलबर्न जीता और सिडनी हार भी जाता है तो ट्राफ़ी भारत के पास ही रहेगी और ऑस्ट्रेलिया के ट्रॉफ़ी तक पहुँचने के लिए हर हाल में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को हराना पड़ेगा

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, India vs Australia Melbourne Test, Jasprit Bumrah, Rishabh Pant, Rohit sharma, Shubhman Gill, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment