[ad_1]
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले अफवाहों का बाजार गरम है कि कप्तान रोहित शर्मा अपनी खराब फॉर्म की वजह से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं. हालांकि फॉर्म तो विराट कोहली का भी साथ नहीं दे रहा लेकिन आलोचक उनको लेकर रोहित जैसे आक्रामक होकर बातें नहीं कर रहे. कमाल की बात यह है कि इस साल टेस्ट में विराट के मुकाबले रोहित के रन भी ज्यादा हैं और शतक भी उन्होंने ही ज्यादा लगाए हैं.
अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचता तो ऐसा माना जा रहा है कि सिडनी रोहित के टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला हो सकता है. कोहली का इंतजार शायद थोड़ा लंबा हो सकता है. उनके पास अभी भी समय है और तमाम आलोचक भी इस स्टार को अभी वक्त देने को तैयार हैं. इस दौरे पर भले ही विराट कोहली ने शतक जमाया हो और रोहित लगातार तरस रहे हैं लेकिन 2024 में दोनों के आंकड़े देखें हो हिटमैन किंग कोहली से बेहतर हैं.
कोहली से बेहतर रोहित का आंकड़े
रोहित शर्मा ने 2024 में 26 पारियों में 24.76 के औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाया है. सर्वश्रेष्ठ पारी की बात करें तो 131 रन का रहा है. अब बात करते हैं विराट कोहली की तो इस साल उन्होंने 19 पारियों में 24.52 की औसत से 417 रन बनाए हैं. उन्होंने सिर्फ 1 टेस्ट शतक जमाया है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी दौरे पर आया.
रोहित को लेकर हो हल्ला क्यों
रन तो दोनों ही खिलाड़ियों के बल्ले से नहीं निकले हैं लेकिन रोहित शर्मा को लेकर ज्यादा हो हल्ला मचाया जा रहा है. भारतीय टीम का कप्तान होने की वजह से वह सबकी नजर में हैं. एक कप्तान से हमेशा ही ज्यादा उम्मीद की जाती है इसी वजह से रोहित के खराब फॉर्म के बाद उनको संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है.
ओपनिंग में आकर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी उनके उपर होती है लेकिन जल्दी आउट होने की वजह बल्लेबाजी क्रम दबाव में आ जाता है. विराट कोहली मीडिल आर्डर में खेलते हैं और उनके आउट होने के बाद ध्यान नीचे के बल्लेबाजों पर चला जाता है इस वजह से भी वो आलोचकों के निशाने पर कम आते हैं. आलोचना करने वालों के थोड़ा और धर्य रखना चाहिए क्योंकि सिर्फ एक अच्छी पारी से सबकुछ बदल सकता है. संन्यास का फैसला आना तय है लेकिन हो सकता है सिडनी में अच्छे प्रदर्शन के बाद फैंस को अपने चहेते खिलाड़ी को कुछ दिन और खेलते देखने को मिले.
Tags: Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 10:05 IST
[ad_2]
Source link