Search for:

[ad_1]

2024 विराट कोहली के टेस्ट करियर का सबसे खराब साल, 20 पारी में 25 का भी नहीं रहा औसत

नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इसका सबसे बड़ा करण टीम के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का न चलना है. टेस्ट टेस्ट में यह साल विराट कोहली के लिए बहुत खराब रहा है.  2024 से बुरा साल उनके करियर में अभी तक नहीं रहा है जब वह 6 से ज्यादा मैच खेले हैं.  19 पारियों में कोहली का औसत 25 भी नहीं रहा.

विराट कोहली ने 2024 में सिर्फ 1 शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 24.52 के औसत से 417 रन बनाए हैं. नवाद 100 रन जो उन्होंने इस सीरीज पर्थ के मैदान में लगाया था वह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. इस साल कोहली 9 पारी में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं. 13 पारी में वह 20 रन के स्कोर से पहले आउट हुए.

अगर बात करें 2022 का तो विराट कोहली के लिए यह साल भी खराब रहा था. तब उन्होंने 26.50 के औसत से 6 मैच की 11 पारियों में 265 रन बनाए थे. तब उन्होंने केवल 1 अर्धशतक लगाया था. 2020 में कोहली का औसत 20 से भी नीचे का था, लेकिन कोरोना में वह केवल 3 मैच खेले थे. तब उन्होंने 3 मैच में 6 पारी में 19.33 के औसत से 116 रन बनाए थे.

यदि हम विराट कोहली के इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन देखें तो अभी तक काफ़ी खराब रहा है. 4 मैच की 7 पारी में उन्होंने 27.83 के औसत से 167 रन बनाए और इसमे 1 शतक शामिल हैं. पर्थ की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 100 रन की पारी को छोड़ दें तो कोहली ने 6 पारियों में सिर्फ 67 रन बना पाए हैं. वह 4 पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं.

FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 15:23 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment