Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ जी5 पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली है और गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है.

2025 में OTT पर ये फिल्म बनी BLOCKBUSTER, गूगल पर हो रही सबसे ज्यादा सर्च, नहीं है इसमें कोई सुपरस्टार

सान्या मल्होत्रा की फिल्म की खूब तारीफ हो रही है (फोटो साभार: Mrs)

बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 की अभी तक एक भी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं मिली है. फिल्में तो कतार से रिलीज हो रही हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म नहीं हुआ है. आखिरी ब्लॉकबस्टर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ही थी जिसने ताबड़तोड़ कमाई की थी. मगर अब ओटीटी को इस साल की ब्लॉकबस्टर मिल गई है जिसे लेकर गूगल पर भी खूब सर्च हो रहा है. चलिए फिल्म की डिटेल बताते हैं.

ये फिल्म है जी5 पर रिलीज हुई Mrs. जिसमें सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं. जबसे ये फिल्म ओटीटी पर आई है इसकी तारीफ ही हो रही है. ज्यादा रिव्यू में यही कहा गया है कि ये कहानी आम होने के बाद भी सबसे अलग है जिसमें सान्या ने अपनी अदाकारी से चार चांद लगा दिए हैं. यही वजह है कि इसकी चारों तरफ चर्चा भी हो रही है.

ओटीटी की ब्लॉकबस्टर
मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 ने एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने ‘मिसेज’ के ब्लॉकबस्टर होने की बात कही है. साथ ही बताया गया है कि ये जी5 पर सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन गई है.

गूगल पर भी हुई सबसे ज्यादा सर्च
जी5 का दावा है कि ‘मिसेज’ गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च फिल्म भी बन गई है. ये साबित करता है कि ये फिल्म कितनी पॉपुलर हो रही है. फैंस ने भी इसपर जमकर रिएक्ट किया. एक ने लिखा कि ये फिल्म डिजर्व करती है. तो दूसरे ने लिखा कि सान्या ने अच्छा काम किया है.

‘मिसेज’ में नहीं कोई सुपरस्टार
वैसे ‘मिसेज’ में कोई मेल सुपरस्टार नहीं है. पूरी फिल्म सान्या मल्होत्रा के कंधों पर ही टिकी है. उनका साथ निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह अपर्णा घोषाल से लेकर नित्या समेत की स्टार्स हैं. इसे आरती कादव ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म साउथ की चर्चित फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की रीमेक है.

IMDb की रेटिंग
‘मिसेज’ को अगर आप ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है. इस फिल्म पर आईएमडीबी ने भी अच्छी खासी रेटिंग दी है. 10 में से 7.2 की रेटिंग मिली है.

homeentertainment

2025 में OTT पर ये फिल्म बनी BLOCKBUSTER, गूगल पर हो रही सबसे ज्यादा सर्च



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment