[ad_1]
Last Updated:
Makhaya Ntini Birthday: मखाया एनतिनी जो कभी दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत अफ्रीकी क्रिकेटर बनकर देश के लिए गर्व का कारण बने थे, रेप के आरोप में फंसकर उनकी जमकर थू-थू भी हुई थी.

मखाया एनतिनी जन्मदिन
हाइलाइट्स
- पहले अश्वेत साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर मखाया एनतिनी का जन्मदिन
- 22 साल की स्टूडेंट ने कार में लिफ्ट देकर रेप का लगाया था आरोप
- निचली अदालत में दोषी पाए जाने के बाद बाइज्जत बरी हुए थे एनतिनी
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनतिनी का आज जन्मदिन है. साउथ अफ्रीका के पहले अश्वेत क्रिकेटर रहे एनतिनी ने अपने करियर में 662 इंटरनेशनल विकेट लिए. 6 जुलाई 1977 को केप प्रोविएंस में पैदा हुए एनतिनी 48 साल के हो गए. 1998 में पहला मैच खेलने वाले इस तेज गेंदबाज का करियर चमकीले रिकॉर्ड्स से भरा रहा, लेकिन बलात्कार के आरोप ने उनकी इमेज भी खराब की.
मखाया एनतिनी पर ये आरोप 22 वर्षीय छात्रा ने लगाया था. ये छात्रा एनतिनी की पड़ोसी थी. अदालत में उन्होंने बयान दिया था कि एनतिनी ने तूफान-बारिश से बचने के लिए उन्हें कार में लिफ्ट दी. रास्ते में बफेलो पार्क स्टेडियम ले जाकर वहां के एक टॉयलेच में उसका बलात्कार किया.
जज रूसौ (Rossouw) ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि पीड़िता का बयान सच्चाई के ज्यादा करीब लगता है जबकि एनतिनी के बयान को ‘काल्पनिक‘ कह दिया. मखाया एनतिनी ने तब अपने बचाव में कहा था कि उन पर लगे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं. ये झूठी और दुर्भावनापूर्ण कोशिश है कि कैसे उनकी इमेज खराब की जाए.
मखाया एनतिनी का रिकॉर्ड
- 101 टेस्ट में 390 विकेट
- 173 वनडे में 266 विकेट
- 10 टी-20 में 6 विकेट
जेल जाना पड़ा, वर्ल्ड कप से हुए बाहर
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
[ad_2]
Source link