Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. हर्ष रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कमाल विदर्भ बनाम केरल रणजी ट्रॉफी फाइनल में किया.हर्ष ने…और पढ़ें

22  साल के गेंदबाज ने बनाया महारिकॉर्ड… बिहारी छोरे को छोड़ दिया पीछे

हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी में बनाया महारिकॉर्ड.

नई दिल्ली. विदर्भ के लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. हर्ष रणजी के एक एडिशन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि विदर्भ बनाम केरल फाइनल मैच में हासिल की. 22 वर्षीय इस गेंदबाज ने शुक्रवार को नागपुर के जामथा स्थित वीसीए स्टेडियम में दूसरी पारी में तीसरा विकेट लेते ही यह मुकाम हासिल कर लिया. दुबे ने इस दौरान बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड धराशायी किया जिन्होंने 2018-19 सीजन में 8 मैचों में 68 विकेट चटकाए थे.अमन ने प्लेट ग्रुप में यह कारनामा किया था जबकि हर्ष ने एलीट ग्रुप में धाकड़ टीमों के खिलाफ 69 विकेट लेकर महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.उनकी धारदार गेंदबाजी से विदर्भ की टीम पहली पारी में बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. अगर यह मैच ड्रॉ हुआ तो विदर्भ तीसरी बार चैंपियन बन जाएगा.

हर्ष दुबे (Harsh Dubey) ने सेमीफाइनल मैच में मुंबई के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेकर टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने सातवीं बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था. वह रणजी के मौजूदा सीजन में लगातार अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर रहे हैं. हर्ष और अमन के बाद तीसरे नंबर पर जयदेव उनादकट का नंबर आता है जिन्होंने 67 विकेट लिए वहीं बिशन सिंह बेदी 64 विकेट लेकर चौथे नंबर पर रहे.

शिखर धवन को रोहित के साथ ओपनिंग में उतारने का फैसला किसका था… टीम इंडिया के ‘गब्बर’ ने राज से उठाया पर्दा

हर्ष ने सरवटे को पहली स्लिप में कैच करा कर रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में अपना 67वां विकेट हासिल किया. इसके बाद उन्होंने लंच से ठीक पहले निजार को एलबीडब्ल्यू आउट करके बिहार के आशुतोष अमन के एक सत्र में सर्वाधिक 68 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्हें हालांकि अपने तीसरे विकेट के लिए काफी पसीना बहना पड़ा. उन्होंने एमडी निधीश (एक) को एलबीडब्ल्यू कर रणजी सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. सरवटे ने अपना बल्ला फ्रंटफुट के पास रख रक्षात्मक रवैया अपनाया लेकिन हर्ष की गेंद अतिरिक्त उछाल ली और स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक अमन मोखड़े ने आसान कैच पकड़ लिया.

महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे हर्ष दुबे बाएं हाथ के बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. वह 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 97 विकेट ले चुके हैं. लिस्ट ए के 20 मैचों में उन्हेांने 21 और 16 टी20 मैचों में 9 शिकार किए हैं.फर्स्ट क्लास मैचों में हर्ष ने 705 रन बनाए हैं वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 213 रन दर्ज हैं.

homecricket

22 साल के गेंदबाज ने बनाया महारिकॉर्ड… बिहारी छोरे को छोड़ दिया पीछे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment