[ad_1]
Last Updated:
केकेआर के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर ने आलोचकों को बल्ले से जवाब दिया.उन्होंने 29 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की गेंदों पर खूब रन बरसाए. उन्…और पढ़ें

वेंकटेश अय्यर ने बल्ले से दिया आलोचकों को जवाब.
हाइलाइट्स
- वेंकटेश अय्यर ने 25 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
- अय्यर को पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया था
- वेंकटेश ने पैट कमिंस के एक ओवर में 21 रन ठोके
नई दिल्ली. वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. केकेआर ने फिर उन्हें ऑक्शन में खरीद लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश को 20.75 करोड़ में खरीदकर उनपर बड़ा दांव खेला. एक तरह से केकेआर ने खिताब जीतने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़ दिया ताकि दूसरे अय्यर के लिए जगह बनाई जा सके. लेकिन इस आईपीएल में वेंकटेश पर रनों का बड़ा दबाव था.पिछली दो पारियों में वह सिर्फ 6 और 3 रन बना सके थे. जिसके बाद ऐसा लगा कि फ्रेंचाइजी ने शायद इस खिलाड़ी पर ज्यादा पैसे खर्च कर दिए. हालांकि वेंकटेश ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 29 गेंदों में 60 रन बनाकर अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिया. पैट कमिंस के खिलाफ उनका 19वें ओवर में 21 रन बनाना लंबे समय तक याद किया जाएगा.
केकेआर के सहायक कोच ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 116 रन पर आउट होने के बाद बल्लेबाजों से क्रिकेट की समझदारी का उपयोग करने को कहा था. उन्होंने बल्लेबाजों से कहा कि वे पहले गेंद से ही मारने की कोशिश न करें. रन और आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने ठीक वैसा ही किया. 17 ओवर के बाद वेंकटेश 20 रन पर खेल रहे थे. फिर उन्होंने गियर बदल दिया.
‘वही हसबैंड होगा…’धनश्री से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश की क्रिप्टिक पोस्ट को किया पसंद
वेंकटेश ने पहली 16 गेंदों में 20 रन बनाने के बाद आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने अपनी आखिरी 40 रन सिर्फ 13 गेंदों में बनाए. पहले 10 गेंदों में उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 110.00 था. फिर उन्होंने अगले 10 गेंदों में 190.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके बाद उन्होंने 9 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 333.33 था.
शानदार पारी खेलने के बाद वेंकटेश अय्यर ने कहा, ‘पहले दो मैचों में ज्यादा रन नहीं बना पाया था. इसलिए विकेट पर समय बिताना चाहता था. रहाणे और रघुवंशी को श्रेय जाता है जिन्होंने अच्छी तरह से संभाला. एसआरएच ने अच्छी गेंदबाजी की और गेंद रूकरूकर आ रही थी. टीम की ओर से मैसेज था कि समय लो और फिर पूरी तरह से आक्रमण करो.’
वेंकटेश अय्यर ने 19वें ओवर में आक्रामक रूप अपनाया. धीमी ईडन गार्डन्स की पिच पर गेंद फंस रही थी. कमिंस ने सोचा कि धीमी-छोटी गेंद प्रभावी हो सकती है. लेकिन वेंकटेश के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ. मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज ने कमिंस की गेंद पर चौके के लिए स्कूप किया और फिर लगातार गेंदों पर एक छक्का और दो चौके लगाए, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद पर दबाव बन गया.वेंकटेश की 60 रन की पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. दूसरे छोर से वेंकटेश का साथ रिंकू ने दिया.
[ad_2]
Source link