Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Learning Driving License: आप 24 घंटे में लर्निंग डीएल बना सकते हैं. इसके बस आपको सही स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां जानें सारी डिटेल्स.

X

24 घंटे में बन जाएगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, बस करना होगा यह काम, यहां जानें सारी डिटेल्स

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं

हाइलाइट्स

  • लर्निंग डीएल 24 घंटे में बन सकता है.
  • ऑनलाइन टेस्ट पास करने पर मिनटों में डीएल मिलेगा.
  • आधार नंबर से डिटेल मैच होने पर डीएल जनरेट होगा.

Learning Driving License: बदलते दौर में आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए सरकारी विभाग में विभिन्न प्रकार के कार्यों को काफी बेहतर किया जा रहा है. इसी कड़ी में आरटीओ विभाग भी टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए लोगों को जल्द से जल्द लर्निंग डीएल उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ रहा है. आवेदक को कार्यालय के चक्कर लगाने की भी आवश्यकता नहीं होती. बल्कि वह घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से टेस्ट देते हुए मिनट में ही लर्निंग डीएल हासिल कर सकते हैं.

टेस्ट पास करते ही मिनट में बन जाएगा लर्निंग डीएल 
मेरठ आरटीओ हिमेश तिवारी ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि विभाग द्वारा आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में लर्निंग डीएल से संबंधित व्यवस्था शासन के दिशा निर्देश अनुसार पूर्ण रूप से ऑनलाइन संचालित की जा रही है. आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होता है. उसके बाद वह घर बैठे ही टेस्ट भी दे सकते हैं.

टेस्ट देते समय कैमरा ऑन करना होता है. कैमरे के माध्यम से संबंधित युवा पर पूरी नजर रखी जाती है. सभी क्वेश्चनों के सही आंसर दे देता है. तो उसका लर्निंग डीएल बन जाता है. खास बात यह है कि लर्निंग डीएल से संबंधित प्रक्रिया जैसे ही पूरी होती है. अगर युवा उसमें पास हो जाता है. तो मिनटों में लर्निंग डीएल जनरेट हो जाता है.

इसे भी पढ़ें – Pink License: बुरहानपुर में महिलाओं के लिए खास पहल, यातायात थाने पर फ्री में बनेगा पिक लाइसेंस

आधार नंबर से हो जाती है डिटेल मैच
आरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से जो भी युवा लर्निंग डीएल के बनवाना चाहते हैं. वह सभी मुख्य वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जैसे ही युवाओं द्वारा आधार नंबर इसमें डाला जाता है. उसे युवाओं की पूरी डिटेल मैच हो जाती है. उसके बाद जिस स्थान का वह निवासी है. उस जिले के आरटीओ विभाग द्वारा टेस्ट पास करने के बाद लर्निंग डीएल जनरेट कर दिया जाता है.

अगर आप दूसरे जनपद के रहने वाले भी हैं. अगर जॉब कर रहे हैं, तो आप घर बैठे ही नियमों के अंतर्गत लर्निंग डीएल के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उसके बाद जब आपको पक्का डीएल बनवाना होगा. तभी आपको संबंधित आरटीओ विभाग जाना होगा. लेकिन उसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन करते हुए ही डेट लेनी होगी.

homeuttar-pradesh

24 घंटे में बन जाएगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, बस करना होगा यह काम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment