Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

pilibhit bansuri mahotsav 2025: शहरों में आए दिन तमाम तरह के कार्यक्रम और स्थानीय मेलों का आयोजन होता रहता है. इससे लोगों में उल्लास बना रहता है. अब पीलीभीत में….

X

25 मार्च की शाम-पीलीभीत के नाम, सजेगी महफिल, ये कलाकार करेंगे परफॉर्म

फाइल फोटो.

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर के लोग लंबे समय से जिस इवेंट का इंतज़ार कर रहे थे उसका आयोजन जोर शोर से चल रहा है. 25 मार्च को बांसुरी महोत्सव का समापन होना है. समापन के मौके पर हरियाणवी गानों की सुपरस्टार रेणुका पवार पीलीभीत में लाइव परफॉर्म करेंगी. अगर आप भी सुपर हिट गानों पर थिरकना चाहते हैं तो आपको शहर में आयोजित हो रहे बांसुरी महोत्सव पहुंचना होगा.

यूपी के पीलीभीत में 23-25 मार्च तक बांसुरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव के पहले और दूसरे दिन लोककलाओं के शानदार प्रदर्शन के साथ ही साथ डांस और गायन प्रतियोगिता और कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें देश के नामचीन हास्य कलाकार प्रताप फौजदार ने भी अपनी प्रस्तुति दी है. महोत्सव के दौरान मुख्य आकर्षण में डॉग शो और फ्लावर शो भी शामिल रहे. इसके अलावा, देशभर के मशहूर स्टॉल्स भी इस महोत्सव का हिस्सा बने हुए हैं, जहां लोग विभिन्न उत्पादों का लुत्फ उठा रहे हैं. इसके साथ ही साथ स्थानीय प्रतिभा को भी मंच दिया जा रहा है.

समापन के मौके पर चटक मटक, 52 गज का दामन जैसे सुपरहिट हरियाणवी गीत गाने वाली गायिका रेणुका पवार, गुड़ नाल इश्क मीठा के गायक चन्नी मस्ताना 25 मार्च को परफॉर्म करेंगे. अगर आप भी बांसुरी महोत्सव की पंजाबी नाइट में पहुंच कर इंजॉय करना चाहते हैं तो आपको शहर के गौहानिया चौराहा स्थित ड्रमंड इंटर कालेज पहुंचना होगा. इस इवेंट में एंट्री करने के लिए किसी भी तरह के पास की आवश्यकता नहीं है.

आयोजन पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन सिंह तोमर ने बताया कि बांसुरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 25 मार्च को महोत्सव का समापन है. समापन के मौक़े पर पंजाबी नाइट कॉन्सर्ट आयोजित किया जा रहा है. शहरवासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं.

homeuttar-pradesh

25 मार्च की शाम-पीलीभीत के नाम, सजेगी महफिल, ये कलाकार करेंगे परफॉर्म

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment