[ad_1]
Last Updated:
Indira Amma Bhojnalaya: बागेश्वर के इंदिरा अम्मा भोजनालय में मात्र 25 रुपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन मिलता है. यहां पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन जैसे भट्ट के डुबके, झोली आदि मिलते हैं.

25 रूपये में भरपेट खाना
हाइलाइट्स
- इंदिरा अम्मा भोजनालय में 25 रुपये में भरपेट भोजन मिलता है.
- यहां पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन जैसे भट्ट के डुबके, झोली मिलते हैं.
- भोजनालय का माहौल साफ-सुथरा और आरामदायक है.
बागेश्वर: महंगाई के इस दौर में अच्छा खाना खाने के लिए हमें ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन बागेश्वर में एक ऐसी जगह है जहां मात्र 25 रुपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन मिल सकता है. यह स्थान जिला अस्पताल रोड पर स्थित इंदिरा अम्मा भोजनालय (Indira Amma Bhojnalaya) है. यहां आपको फुल प्लेट भोजन मिलेगा, जिसमें चावल, दाल, सब्जी, चार रोटी और सलाद जैसी पौष्टिक चीजें शामिल होंगी.
इंदिरा अम्मा भोजनालय के ग्राहक मुनीर खान का कहना है कि यह स्थान खासतौर पर उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, जो कम बजट में शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन चाहते हैं. यहां के मेन्यू में हर दिन अलग-अलग पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन उपलब्ध होते हैं. इनमें भट्ट के डुबके, भट्ट की चुड़कानी, झोली, मिक्स दाल, पालक का कापा जैसी स्वादिष्ट डिशेज शामिल हैं, जो बागेश्वर और आसपास के क्षेत्रों के पारंपरिक स्वादों से भरपूर होती हैं.
क्या कहती हैं भोजनालय की संचालिका?
भोजनालय की संचालिका रेखा देवी ने लोकल 18 को बताया कि इस भोजनालय का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को सस्ते और स्वादिष्ट भोजन का आनंद देना है, साथ ही उन्हें पहाड़ी व्यंजनों से जोड़ना भी है. यह स्थान न केवल स्थानीय निवासियों के लिए एक शानदार ऑप्शन है, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है.
साफ-सुथरा माहौल, सस्ता और स्वादिष्ट खाना
भोजनालय का माहौल साफ-सुथरा और आरामदायक है, जो हर ग्राहक को संतुष्ट करता है. यहां मिलने वाले पहाड़ी व्यंजन न केवल पेट भरते हैं, बल्कि स्वाद की एक अनूठी दुनिया में भी ले जाते हैं। जैसे ही आप इन डिशेस का स्वाद लेंगे, आपको बागेश्वर की पारंपरिक संस्कृति और जायके का अनुभव होगा.
अगर आप बागेश्वर में रहते हैं या यहां आने का प्लान बना रहे हैं, तो इंदिरा अम्मा भोजनालय का दौरा जरूर करें. यहां आपको न केवल स्वादिष्ट और पारंपरिक भोजन मिलेगा, बल्कि कम कीमत में बेहतरीन भोजन अनुभव भी मिलेगा.
[ad_2]
Source link