Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

26 साल के Mr Beast ने कर ली सगाई, जानिए कौन है 820 करोड़ की Net Worth वाले Youtuber की मंगेतर

Who is MrBeast’s Fiance Thea Booysen: YouTube की दुनिया का सबसे बड़ा नाम MrBeast ने सगाई कर ली है. जब से MrBeast ने अपनी सगाई का ऐलान किया है, इंटरनेट पर हर कोई बस यही जानना चाहता है कि आखिर ये लड़की है कौन? कौन है वो लकी गर्ल, ज‍िस पर इस 820 करोड़ की संपत्ति के माल‍िक और फेमस अमरीकी यूट्यूबर का द‍िल आ गया है. कौन है ज‍िसे MrBeast ने चुना है? ये लड़की है, Thea Booysen जो मिस्‍टर बीस्‍ट की मंगेतर बन गई हैं. आइए आपको बताते हैं कि केपटाउनक की रहने वाली ये लड़की कौन है.

कौन है मिस्‍टर बीस्‍ट की गर्लफ्रेंड Thea Booysen?
मिस्‍टर बीस्‍ट ने क्र‍िस्‍मस पर Thea से बेहद प्राइवेट सेट‍िंग में सगाई की है. इसकी तस्‍वीरें उन्‍होंने अपने सोशल मीड‍िया पर भी शेयर की हैं. मिस्‍टर बीस्‍ट की गर्लफ्रेंड Booysen ने Stellenbosch University से मनोविज्ञान और कानून में डिग्री हासिल की है, ज‍िसके बाद University of Edinburgh से न्यूरोसायकोलॉजी में मास्टर डिग्री ली है. अपनी इन सारी ड‍िग्र‍ियों के साथ-साथ थिआ एक राइटर और यूट्यूबर भी हैं. Thea Booysen यूट्रयूबर पर More Than Human नाम का एक चैनल चलाती हैं जो काफी प्रस‍िद्ध है. थ‍िया अपने इस चैनल पर मनोविज्ञान से जुड़े विषयों पर गहराई से चर्चा की. Thea Booysen ब्‍यूटी और ब्रेन का परफेक्‍ट कॉम्‍ब‍िनेशन हैं.

Thea Booysen और MrBeast की लव स्टोरी
Booysen और MrBeast (ज‍िनका असली नाम Jimmy Donaldson) की मुलाकात साउथ अफ्रीका में एक कॉमन फ्रेंड ने कराई थी. ये दोनों म‍िले और एक ड‍िनर क‍िया. हालांकि ये नॉर्मल ड‍िनर था, जो धीरे-धीरे रोमांट‍िक ड‍िनर में बदल गया. शुरआत में ये एक-दूसरे को बस यूट्यूबर की तरह जानते और फिर इनके बीच प्‍यार पनप गया.

FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 13:00 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment