[ad_1]
Last Updated:
आजकल हर फिल्म में कोई न कोई नई एक्ट्रेस सामने आ रही है. लेकिन अब बॉलीवुड में एक ऐसा नया चेहरा एंट्री ले चुका है, जिसने अपनी पहली ही फिल्म से सबका दिल जीत लिया है . उनका नाम है अनीत पड्डा. डेब्यू फिल्म से ही वह नेशनल क्रश बन गई हैं.

नई दिल्ली. 22 साल की अनीत का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था . हालांकि वो दिल्ली से भी जुड़ी रही हैं . अनीत को पहचान मिली है मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से . इस फिल्म में उन्होंने अपनी सादगी, एक्टिंग और खूबसूरती से हर किसी का ध्यान खींचा है . सोशल मीडिया पर लोग उन्हें नेशनल क्रश तक कहने लगे हैं .

कम ही लोग जानते हैं कि अनीत एक समय पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक आम स्टूडेंट थीं . उन्होंने जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) से मानविकी में ग्रेजुएशन किया है . वहीं, स्कूलिंग उन्होंने स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से की . कॉलेज के दौरान ही वो ऑडिशन देने लगी थीं और एक्टिंग का सपना पालने लगीं .

अनीत का जन्म अक्टूबर 2002 में हुआ था . एक सामान्य परिवार से आने वाली अनीत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था . इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया . शुरुआत में उन्होंने विज्ञापनों में काम किया .

फिल्मों में उनकी पहली झलक हमें 2022 में रेवती के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में मिली . इसमें उनका रोल छोटा था लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और लुक्स ने लोगों का ध्यान खींचा .

इसके बाद 2024 में अनीत ने अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में रूही का किरदार निभाया . इसमें उन्होंने पूजा भट्ट और राइमा सेन जैसी सीनियर एक्ट्रेसेज़ के साथ काम किया और अपनी पहचान बनाई .

लेकिन असली ब्रेक मिला उन्हें जब वो मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ के ऑडिशन के लिए पहुंचीं . मोहित सूरी ने पहली बार में ही उन्हें फिल्म की लीड रोल के लिए फाइनल कर लिया . इस फिल्म में उन्होंने अहान पांडे के साथ काम किया . फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुई और तब से ही अनीत हर जगह छा गई हैं .

बिना किसी गॉडफादर या फिल्मी बैकग्राउंड के अनीत का ये सफर आज के यंगस्टर्स के लिए एक इंस्पिरेशन बन चुका है .
[ad_2]
Source link