Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Multibagger Stock : ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स लिमिटेड शेयर की कीमत आज से पांच साल पहले 5.78 रुपये थी, जो आज बढकर 492.55 रुपये हो चुकी है. पिछले एक साल में इसकी कीमत 28 फीसदी मजबूत हुई है.

3 साल में एक लाख के बना दिए ₹36 लाख, 5 साल में ₹85 लाख, गजब ढा रहा है ये शेयर

31 मार्च 2025 तक कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 5132 करोड़ रुपए था.

हाइलाइट्स

  • ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने 5 साल में 11000% रिटर्न दिया.
  • 3 साल में 1 लाख के बने 36 लाख, 5 साल में 85 लाख.
  • जिंदल एनर्जी से 16.6 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में कुछ स्‍टॉक्‍स ऐसे भी हैं, जिन्‍होंने अपनी चाल से सबको अचंभित कर दिया है. ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स लिमिटेड (TARIL) का शेयर भी छप्‍परफाड़ रिटर्न देने वाले शेयरों में शामिल है. इस मल्‍टीबैगर शेयर ने पांच साल में निवेशकों को 11000 फीसदी से ज्‍यादा तो तीन साल में 3800 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भी टीएआरआईएल शेयर पांच फीसदी चढकर 492.85 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी को जिंदल एनर्जी बोत्‍सवाना से एक ऑर्डर मिलने की खबर से शेयर में जोरदार उछाल आया.

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स को जिंदल एनर्जी से मिले इस ऑर्डर की कीमत 16,645,724 अमेरिकी डॉलर है. इस ऑर्डर में अलग-अलग प्रकार के 12 ट्रांसफॉर्मर्स शामिल हैं. कंपनी इनका निर्माण और संबंधित काम करेगी. यह ऑर्डर अगले वित्त वर्ष में पूरा करना है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 5132 करोड़ रुपए था.

मल्‍टीबैगर रिटर्न दे रहा है टीएआरआईएल शेयर

पिछले दो हफ्ते में यह टीएआरआईएल शेयर का भाव 5 फीसदी चढा है. साल 2025 में अब तक यह 18 फीसदी तक टूट चुका है. जबकि बीते 3 महीने में इसमें 11 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक साल में इसकी कीमत 28 फीसदी मजबूत हुई है. बीते 2 वर्ष में इस शेयर ने निवेशकों को 1023 फीसदी, 3 वर्ष में 3811 फीसदी और 5 साल में 11018 फीसदी का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 650.23 रुपये है और लो 299 रुपये है.

पांच साल में एक लाख के बने 85 लाख रुपये

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स लिमिटेड शेयर की कीमत आज से पांच साल पहले 5.78 रुपये थी, जो आज बढकर 492.55 रुपये हो चुकी है. अगर किसी निवेशक ने आज से पांच साल पहले इस मल्‍टीबैगर शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक निवेशित है तो आज उसके निवेश की वैल्‍यू 85 लाख रुपये हो चुकी है. इसी तरह तीन साल पहले इस शेयर में लगाए गए एक लाख रुपये अब 36 लाख रुपये बन चुके हैं.

चौथी तिमाही में बढा रेवेन्‍यू

वित्‍त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 32% बढकर 676.5 करोड़ रुपए, EBITDA 90% उछाल के साथ 138.2 करोड़ रुपए, EBITDA मार्जिन 14.19% से बढ़कर 20.22%, नेट प्रॉफिट 125% ग्रोथ के साथ 94.17 करोड़ रुपए और प्रॉफिट मार्जिन 8.16% से बढ़कर 13.78% रहा. वित्‍त वर्ष 2025 में साला आधार पर रेवेन्यू में 56%, EBITDA में 157%, नेट प्रॉफिट में 357% का ग्रोथ दर्ज किया गया.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

3 साल में एक लाख के बना दिए ₹36 लाख, 5 साल में ₹85 लाख, गजब ढा रहा है ये शेयर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment