[ad_1]
Last Updated:
Salman Khan Blockbuster Movies : बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर-एक्ट्रेस की जोड़ी मशहूर हो जाए तो हर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर उन्हीं के साथ फिल्म बनाना चाहता है. 60 के दशक से लेकर 90 के दशक में हमें यह कई बार देखने को मिला. फिर चाहे राजकपूर-नरगिस की जोड़ी हो या रेखा-अमिताभ की. हालांकि बॉलीवुड में कई एक्टर्स की जोड़ी भी बहुत फेमस हुई. 3 एक्टर ने तो एक साथ तीन बार काम किया. दिलचस्प तथ्य यह है कि तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. दो फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर जबकि एक फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. आइये जानते हैं कि वो तीन एक्टर कौन से हैं और तीनों फिल्में कौन सी हैं.

बॉलीवुड में 10 के अंतराल में तीन ऐसी फिल्में आईं जिनमें तीन एक्टर्स ने हर बार साथ में काम किया. तीनों फिल्मों के कई समानताएं नजर आईं. तीनों फिल्मों का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. तीनों फिल्मों के म्यूजिक डायरेक्टर, डायरेक्टर भी एक ही थे. तीनों फिल्मों में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी. सबसे मजेदार तथ्य यह है कि ये तीनों फिल्मों ब्लॉकबस्टर रहीं. दो तो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर की कैटेगरी में आते हैं. ये फिल्में हैं : ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’.

सबसे पहले बात करते हैं 29 दिसंबर 1989 में रिलीज हुई ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की. फिल्म में सलमान खान और भाग्य श्री लीड रोल में थे. दोनों की यह डेब्यू फिल्म थी. यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा थी. बतौर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की यह डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में लक्ष्मीकांत बेर्डे, आलोक नाथ, रीमा लागू, मोहनीश बहल, राजीव वर्मा और अजीत वाच्छानी भी नजर आए थे. फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन के मालिक ताराचंद बड़जात्या ने प्रोड्यूस किया था. म्यूजिक राम लक्ष्मण ने दिया था. फिल्म के गीत देव कोहली और असद भोपाली ने लिखे थे.

फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. फिल्म में कुल 11 गाने रखे गए थे. फिल्म का बजट 2 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 28 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई थी. 1989 की यह सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म थी. फिल्म को 6 अवॉर्ड मिले थे. यह एक ट्रेंड सेटर फिल्म साबित हुई थी. मैंने प्यार किया को तेलुगू और तमिल में भी डब किया गया था. यह बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक है.

फिल्म में मौजूद आलोक नाथ, मोहनीश बहल, रीमा लागू और सलमान खान की जोड़ी आगे चलकर दो अन्य फिल्मों में भी नजर आई. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे. फिल्म की लीड एक्ट्रेस भाग्य श्री का संबंध महाराष्ट्र के सांगली राजघराने से है. जब वह पढ़ाई कर रही थीं तो यह फिल्म उन्हें ऑफर की गई थी. सूरज बड़जात्या करीब सात बार उनके घर पर गए थे. भाग्य श्री ने स्क्रिप्ट में उन्होंने कई बदलाव करवाए थे और कोई भी किसिंग सीन देने से भी इनकार कर दिया था.

फिल्म की जब शूटिंग हो रही थी तो भाग्य श्री के ब्वॉयफ्रेंड दहिमालय दासानी अमेरिका में थे. फिल्म के सीन में जो भी एक्टिंग भाग्य श्री ने की है, वह हिमालय को याद करते हुए की. जयपुर के रहने वाले हिमालय ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाए. फिल्म की शूटिंग पूरी करते ही भाग्य श्री हिमालय के साथ घर से भाग गई थीं. यह बात भाग्य श्री ने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी.

सलमान खान, अलोक नाथ और मोहनीश बहल की जोड़ी 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई ‘हम आपके हैं कौन’ में भी नजर आई थी. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट माधुरी दीक्षित थीं. ‘हम आपके हैं कौन’ 1981 में राज श्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘नदिया के पार’ का रीमेक थी. यानी फिल्म की कहानी, अंतिम सीन से दर्शक परिचित थे फिर भी इसके प्रति दर्शकों में गजब की दीवानगी नजर आई थी.

‘हम आपके हैं कौन’ 100 करोड़ का बिजनेस करने वाली हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी. फिल्म का म्यूजिक राम-लक्ष्मण ने दिया था. फिल्म में 14 गाने रखे गए थे. ‘दीदी तेरा देवर दीवाना.’ ब्लॉकबस्टर सॉन्ग गीतकार देव कोहली की कलम से निकला था. 6 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 128 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

5 नवंबर 1999 को रिलीज इस तिकड़ी की एक और फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मोहनीश बहल, तब्बू, सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा आलोक नाथ, रीमा लागू, शक्ति कपूर, राजीव वर्मा, अजीत वाच्छानी, नीलम कोठारी और महेश ठाकुर सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म की कहानी सूरज बड़जात्या ने किया था. डायरेक्शन भी उन्होंने किया था. राजश्री प्रोडक्शन के बैनत तले फिल्म का निर्माण किया गया था.

यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी. फिल्म की कहानी पारिवारिक मूल्यों पर जोर देती है. सलमान खान और सूरज बड़जात्या की यह तीसरी फिल्म थी. तीनों ही फिल्मों में सलमान खान के किरदार का नाम ‘प्रेम’ रखा गया. फिल्म का बजट 10 करोड़ रखा गया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 81 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म का म्यूजिक राम लक्ष्मण ने दिया था. फिल्म में कुल 7 गाने रखे गए थे. म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था.
[ad_2]
Source link