[ad_1]
Last Updated:
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं.बैक इंजरी के चलते अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह लेने को 3 गेंदबाज तैयार हैं. इनमें तीसरे वाले को वनडे में …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बैक इंजरी के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी बाहर हो सकते हैं
- बुमराह की जगह ये 3 गेंदबाज टीम इंडिया में शामिल होने को तैयार
- जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज से बुमराह पहले ही बाहर हो चुके हैं. वह बैक इंजरी से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.बीसीसीआई ने पहले उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले बोर्ड ने बुमराह का नाम स्क्वॉड से हटा लिया.पहले बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे से बाहर रखा गया था लेकिन अब वह तीसरे वनडे से भी बाहर हो गए हैं. चैंपियस ट्रॉफी में वह खेलेंगे या नहीं यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. हालांकि आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई स्क्वॉड में वह शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की बैक इंजरी फिर उभर आई थी. जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अगर चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह लेने को तीन गेंदबाज तैयार हैं. भारतीय टीम अपने स्क्वॉड में 13 फरवरी तक बदलाव कर सकती है. इसका मतलब है कि भारत के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और हर्षित राणा दिग्गज बुमराह की जगह टीम इंडिया में शामिल होने को तैयार हैं.
38 से सीधे दूसरे नंबर पर… अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, टॉप 5 में 3 भारतीय बैटर्स शामिल
प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदों को दुबई में मिल सकता है अच्छी उछाल
बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अनुभवी बुमराह के बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. कृष्णा भारत की ओर से 17 वनडे खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 29 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनोमी 5.60 की रही है. प्रसिद्ध वनडे क्रिकेट में 10 ओवर डालने में सक्षम हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा जहां का विकेट कृष्णा की गेंदबाजी को मदद करेगी. लंबे कद के कृष्णा की गेंद यहां अच्छी उछाल प्राप्त करेगी. जिससे टीम को फायदा होगा.सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्ध ने शानदार गेंदबाजी की थी.उन्होंने वहां खतरनाक हो रही साझेदारी हो तोड़ा था.
मुकेश कुमार डेथ ओवर में रनों पर लगा सकते हैं अंकुश
बिहार में जन्मे बंगाल की ओर से रणजी खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी वनडे में अच्छा इम्पैक्ट डाल सकते हैं. बेशक उनके पास 50 ओवर की क्रिकेट में अनुभव कम ह लेकिन 6 वनडे खेल चुके मुकेश अपनी बेहतरीन गेंदबाज से भारत को फायदा दिला सकते हैं. वह रनों पर अंकुश लगा सकते हैं खासकर डेथ ओवर्स में. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश ने ये काम बखूबी कया है. उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की है. वह बुमराह के बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
हर्षित राणा के खतरनाक यॉर्कर बल्लेबाजों के लिए है काल
हर्षित राणा ने हाल में टेस्ट और टी20 में डेब्यू किया है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं.राणा की गेंदबाजी पर किसी को कोई शक नहीं है.उनकी खतरनाक यॉर्कर बल्लेबाजों के लिए काल है. वह क्वालिटी बॉलर हैं. राणा तेज गेंदबाजी के साथ साथ वैरिएशन भी लाते हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह ने उपयुक्त् विकल्प हो सकते हैं.
New Delhi,Delhi
February 05, 2025, 22:52 IST
[ad_2]
Source link