Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है.ये तीनों स्टार खिलाड़ी एक बार चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. भारत ने महेंद्र सिंह ध…और पढ़ें

3 भारतीय खिलाड़ी… जिनके पास दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका

भारत के तीनों धुरंधर साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के हिस्सा थे.

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं
  • रोहित शर्मा के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में एक सेंचुरी दर्ज है
  • रवींद्र जडेजा ने 2013 में सबसे अधिक 12 विकेट चटकाए थे

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए दुबई रवाना होगी. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया ने साल 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.इसके 8 साल बाद फिर इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन भारत अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा.भारतीय टीम में शामिल 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले चैंपिंयस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं.उनके पास दूसरी बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को नाम करने का सुनहरा मौका है. इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा शामिल हैं.जो चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

भारत ने आखिरी बार साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था.लगभग 8 साल बाद फिर इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान चैंपियन बना था. तब उसने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था. भारत ने जब धोनी की अगुआई में खिताब जीता था उसके बाद टीम इंडिया काफी बदल गई है. कई खिलाड़ी टीम से बाहर हैं तो कई रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. इस टीम में 3 खिलाड़ी आज भी हैं जिन्होंने माही की ट्रॉफी विजेता टीम के हिस्सा रहे. कोहली, रोहित और रवींद्र जडेजा के पास दूसरी बार टीम को चैंपियन बनाने का मौका है.

3 महारिकॉर्ड बनाए… लगातार दूसरी बार बनी वर्ल्ड चैंपियन, 19 साल की क्रिकेटर को सरकार ने 1 करोड़ देने का किया ऐलान

38 से सीधे दूसरे नंबर पर… अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, टॉप 5 में 3 भारतीय बैटर्स शामिल

रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैच खेल चुक हैं.रोहित ने इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशत के साथ 481 रन बनाए है . उनका औसत लगभग 53 है. हिटमैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में 83 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं दिग्गज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मुकाबले खेल चुके हैं. विराट के बल्ले से 529 रन निकले हैं जिसमें 5 अर्धशतक हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है.लगभग 88 का औसत रखने वाले विराट इस बार बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

रवींद्र जडेजा ने भारत को 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह टूर्नामेंट के हाईएस्ट विकेट टेकर रहे थे.जडेजा ने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से 12 विकेट चटकाए थे.

homecricket

3 भारतीय खिलाड़ी… जिनके पास दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment