[ad_1]
Last Updated:
Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में आमने सामने होंगी. इस मुकाबले की टिकट लगभग 3 लाख में बिकी. फुटबॉल में अल क्लासिको मैच से भी ज्यादा भारत पाक क्रिकेट मैच का क्रेज फैंस के …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट घंटे भर के भीतर बिक गए
- दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 को महामुकाबला खेला जाएगा
- लंबे अरसे बाद दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होंगी
नई दिल्ली. चैंपिंयस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें इस महीने भिड़ने वाली हैं. इस मुकाबले का क्रेज प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. दोनों टीमें दुबई में 23 फरवरी को इस हाई वोल्टेज मुकाबले में आमने सामने होंगी. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले के टिकट एक घंटे के भीतर ही बिक गए. ऑनलाइन टिकटों की बिक्री में लगभग 1 लाख 40 हजार लोग लाइन में थे.लेकिन इनमें से कुछ ही लकी रहे जिन्हें इस रोमांचक मुकाबले के टिकट हाथ आए. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल के तहत किया जा रहा है. जिसका मेजबान पाकिस्तान है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा.
भारत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा. टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से इस टूर्नामेंट का शुरुआत करेगा.जबकि 23 फरवरी को पाकिस्तान (IND vs PAK) से भिड़ेगा.टीम इंडिया अपने आखिरी ग्रुप मैच में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से टकराएगी. भारत अगर फाइनल में पहुंचा तो फिर खिताबी मुकाबला भी यूएई में होगा.वैसे इसका वेन्यू लाहौर रखा गया है लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. भारत और पाकिस्तान मैच के सारे टिकट मिनटों में ही घंटे के भीतर बिक गए. सबसे कम मूल्य का टिकट 500 AED (भारतीय रुपयों में 11 हजार 863) था.जो बाद में बढ़कर 12,500 AED (2,96,595 भारतीय रुपयों) हो गया.
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सीओओ और पीसीबी के पूर्व सीओओ सुभान अहमद ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए कहा कि यहां इतने सारे भारतीय और पाकिस्तानी रहते हैं कि ये खेल सिर्फ़ क्रिकेट से कहीं बढ़कर हैं.ये एक उत्सव है. उन्होंने कहा कि दोनों टीमों प्रशंसक अपनी टीमों का समर्थन करने और खेल का आनंद लेने के लिए एक साथ आते हैं.जिससे एक शानदार माहौल बनता है.’ दुबई में खेले जाने वाले 4 मैचों के टिकट पाकिस्तान में होने वाले कुछ मैचों के टिकटों के साथ उपलब्ध करा दिए गए हैं. जब भारत और पाकिस्तान मुकाबले के टिकट की बिक्री शुरू हुई तो मिनटों में ही टिकट सोल्ड आउट हो गए. एक घंटे के भीतर ही सारे टिकट बिक गए.
चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे.पाकिस्तानी समय के मुताबिक यह दोपहर 2 बजे से होगा.टीम इंडिया दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है. भारत ने पहली बार साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था जबकि उसके बाद धोनी की कप्तानी में साल 2013 में आखिरी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. माही की कप्तानी में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर खिताब जीता था जबकि 2002 में वह श्रीलंका के साथ ज्वॉइंट विनर रहा था.
New Delhi,Delhi
February 06, 2025, 01:43 IST
[ad_2]
Source link