[ad_1]
Last Updated:
Mirzapur News Today Hindi: सफाई के साथ ही सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रील बनाने की प्रतियोगिता शुरु की गई है.

रील प्रतियोगिता
मिर्जापुर: सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं. अब सरकार लोगों को रील बनाने पर इनाम दे रही है. दरअसल, केंद्र सरकार स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है. सफाई के साथ ही सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रील बनाने की प्रतियोगिता शुरु की गई है. इसके तहत स्वच्छता और जल संरक्षण पर रील बनाकर अपलोड करने पर इनाम मिलेगा. रील बनाकर सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं.
भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से रील बनाने की प्रतियोगिता शुरू की गई है. इसके तहत स्वच्छता, पेयजल स्वच्छता और गांव को स्वच्छ और सुजल गांव पर रील बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. स्वच्छ भारत मिशन के मिशन निदेशक ने सभी जिलों को पत्र भेजा है. गांव में स्वच्छता और शुद्ध पेयजल सेवन के प्रचार-प्रसार के लिए रील प्रतियोगिता शुरू की गई है. 30 अप्रैल तक रील बनाकर वेबसाइट पर अपलोड की जा सकती है. वेबसाइट पर रील की अपलोडिंग 28 फरवरी से शुरू है. सभी रील्स में बेस्ट रील का चयन किया जाएगा और पांच हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.
तीन थीम पर आधारित है प्रतियोगिता
रील प्रतियोगिता तीन थीम पर आधारित है. पहला स्वच्छ सुजल गांव- विकसित भारत की ओर, दूसरा थीम स्वच्छ भारत-सुजल भारत और तीसरा थीम स्वच्छ सुजल गांव से देश की तरक्की पर रील बनानी होगी. 90 से 150 सेकेंड का रील बनाया जा सकता है. हिंदी या अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रील बना सकते हैं. हर महीने भारत सरकार की ओर से पांच सर्वश्रेष्ठ रील का चयन किया जाएगा. रील चयन होने के बाद पांच हजार रुपये का इनाम पुरस्कार दिया जाएगा.
यहां करें अपलोड
जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि रील बनाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.mygov.gov.in/task/swachh-sujal-gaon-reel-making-competition पर अपलोड कर दें. इस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन में पूरा डिटेल लिखकर सबमिट कर सकते हैं. शासन की ओर से पांच रील का चयन किया जाएगा. इसके बाद पुरस्कार दिया जाएगा.
Mirzapur,Uttar Pradesh
March 03, 2025, 23:34 IST
[ad_2]
Source link